दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

road accident in Balod: बालोद में ट्रक और कार की भिड़ंत, सड़क हादसे में 4 लोगों की दर्दनाक मौत - सड़क हादसे में 4 लोगों की दर्दनाक मौत

balod latest news बालोद जिले के खप्परवाड़ा गांव में मंगलवार रात भीषण सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है. इनमें बालोद शहर के सलूजा परिवार के 2 लोग शामिल हैं.

road accident in Balod
बालोद सड़क हादसा

By

Published : Feb 22, 2023, 10:07 AM IST

Updated : Feb 22, 2023, 2:06 PM IST

बालोद में ट्रक और कार की भिड़ंत

बालोद: खप्परवाड़ा गांव में भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हुई है. इनमें 45 वर्षीय सिमरन सलूजा, 18 साल के राजवीर सलूजा शामिल हैं. सलूजा परिवार अपनी कार से रायपुर गया था लेकिन रायपुर में कार खराब होने के कारण वे एक ट्रैवल्स से किराए की कार पर वापस बालोद लौट रहे थे. इसी दौरान मंगलवार रात ट्रक ने कार को अपनी चपेट में ले लिया. इस हादसे में कैब ड्राइवर राजिम निवासी 24 साल के उमेश साहू और सिमरन सलूजा की कार के ड्राइवर रानीतराई निवासी 26 साल के सुनील ठाकुर की मौत हुई है.

ट्रक और कार की आमने सामने हुई टक्कर: एएसपी हरीश राठौर ने बताया कि '' मंगलवार रात साढ़े नौ बजे के करीब गुंडरदेही थाना क्षेत्र के खप्परवाड़ा गांव के पास एक्सिडेंट हुआ. दल्लीराजहरा की ओर से एक ट्रक लोहा लोड कर आ रहा था. सलूजा परिवार रायपुर से कार से बालोद लौट रहा था. खप्परवाड़ा के पास ट्रक और कार की आमने सामने की टक्कर हुई.''

ट्रक के अंदर फंसी थी कार: एएसपी हरीश राठौर ने कहा कि ''कार ट्रक के अंदर फंस गई थी. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. जेसीबी और अन्य ट्रक की मदद से ट्रक के अंदर फंसी कार को निकाला गया. कार में सवार चारों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. इनमें एक कार ट्रैवल्स का ड्राइवर दूसरा सलूजा परिवार का प्राइवेट ड्राइवर है. बालोद के रहने वाले सलूजा परिवार के दो लोगों की भी मौत हुई है.''

यह भी पढें:Car accident in balod बाइक सवार को बचाने के चक्कर में पेड़ से भिड़ी कार, एक की मौत

हादसे के बाद से है ट्रक ड्राइवर फरार: एएसपी हरीश राठौर के मुताबिक ''रात में ही शव को बालोद जिला अस्पताल लाया गया. पंचनामा कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. गाड़ी तेज रफ्तार में रही होगी, जिसकी वजह से एक्सिडेंट हुआ है. हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर फरार हो गया. उसकी तलाश की जा रही है.''

Last Updated : Feb 22, 2023, 2:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details