आजमगढ़ : जिले के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के गोरखपुर-आजमगढ़ राजमार्ग पर बगहीदाड़ के समीप एक अनियंत्रित ट्रेलर ने मजदूरों से भरे मैजिक वाहन को टक्कर मार दिया, जिससे मैजिक पलट गई. इस हादसे में चार मजदूरों की मौत हो गई है, जबकि पांच घायलों को हायर सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया है.
ट्रक की टक्कर से उड़े मैजिक वाहन के परखच्चे
देवरिया जिले के ट्रक चालक विपिन चौहान अपने दो अन्य चालकों के साथ बालू लादकर देवरिया जा रहा था, जबकि दूसरी तरफ गोरखपुर से एक मैजिक वाहन में सवार वाराणसी जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र के मजदूर वाराणसी जा रहे थे. जीयनपुर कोतवाली के आजमगढ़-गोरखपुर राज्यमार्ग पर बगहीदाड़ के समीप बालू लदा ट्रक अनियंत्रित हो गया और सामने से आ रहे मैजिक को टक्कर मारते हुए पलट गया, जिससे मैजिक वाहन के परखच्चे उड़ गए. चीख-पुकार सुनकर मौके पर स्थानीय पहुंचे और पुलिस को सूचना दी.