दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आजमगढ़ में भीषण सड़क हादसा, 3 महिला सहित 5 की मौत - आजमगढ़ सड़क हादसा

आजमगढ़ में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर सड़क हादसे में 3 महिला सहित पांच लोगों की मौत हो गई. हादसा बोलेरो के बांस लदी टैक्टर ट्रॉली में घुसने से हुआ. इसमें एक महिला घायल है.

आजमगढ़
आजमगढ़

By

Published : Apr 30, 2023, 7:25 AM IST

Updated : Apr 30, 2023, 8:45 AM IST

आजमगढ़ में भीषण सड़क हादसा

आजमगढ़:अहरौला थाना क्षेत्र में शनिवार रात पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर एक बोलेरो बांस लदी टैक्टर ट्रॉली में घुस गई. इस भीषण सड़क हादसे में तीन महिलाओं सहित पांच लोगों की मौत हो गई. वहीं, एक महिला जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है. हादसा होते ही आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे. लोगों हादसे की पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, घायल महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

बता दें कि शनिवार रात अहरौला थाना क्षेत्र से होकर गुजरे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के माइल स्टोन नंबर 213 के पास लखनऊ से गाजीपुर की तरफ जा रही बोलेरो पीछे से एक बांस लदे ट्रैक्टर ट्रॉली में घुस गई. इस भीषण हादसे में बोलेरो सवार 3 महिलाओं सहित पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य महिला किरण को गंभीर हालत में जिला अस्पताल मेंं भर्ती कराया गया है. चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखकर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया है. सभी मृतक और घायल देवरिया जिले के महुआडीह के निवासी हैं.

एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि दुर्घटना की जानकारी के बाद वे खुद मौके पर पहुंचे. हादसे में तीन महिलाओं सहित 5 लोगों की मौत हुई है. ट्रैक्टर ट्रॉली को चालक सहित हिरासत में ले लिया गया है. पीड़ितों के परिजनों को सूचना दे दी गई है. पीड़ित परिजन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाही की जाएगी.

यह भी पढ़ें:संभल में निर्माणाधीन 4 मंजिला इमारत ढही, लाइव वीडियो आया सामने

Last Updated : Apr 30, 2023, 8:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details