अलीगढ़-पुलिस के देर से पहुंचने पर गुस्साई भीड़ ने तोड़फोड़ की और पलवल रोड पर जाम लगा दिया. वहीं मौके पर पहुंचे पुलिस के आला अधिकारियों ने लोगों को समझाने का प्रयास किया. सड़क हादसा थाना टप्पल क्षेत्र के पलवल रोड के कुराना इलाके में हुआ.
अलीगढ़ में सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत पुलिस के अनुसार प्राइवेट बस हरियाणा के पलवल से अलीगढ़ की ओर आ रही थी. इसी दौरान टप्पल के करीब जागरण में शामिल होने के लिए लोग पहुंचे थे. इसी दौरान पलवल रोड के कुराना के पास अनियंत्रित बस ने जागरण में शामिल होने आये 10 से ज्यादा मोटरसाइकिलों पर चढ़ा दी. बस की चपेट में एक कार और बुग्गी चालक भी आ गया. इन सभी को टक्कर मारते हुए प्राइवेट बस डिवाइडर में जा घुसी. जिससे मौके पर 5 लोगों की मौत हो गई. मरने वाले अधिकांश लोग करीब के गांव में हो रहे जागरण में शामिल होने के लिए आए थे. मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है. बताया जा रहा है कि बस चालक शराब के नशे में था. मौके पर पहुंची पुलिस घयालों को अस्पताल पहुंचा रही है. पुलिस के मुताबिक, मरने वाले बुलन्दशहर के धनौरा से आये थे. ये लोग टप्पल के कुराना गांव में हो रहे देवी जागरण में शामिल होने के लिए आए थे.
प्रत्यक्षदर्शी विनोद ने बताया कि बस की स्पीड बहुत तेज थी. बस कार और बाइकों को टक्कर मारते हुए डिवाइडर से जा टकराई. वहां मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. लेकिन पुलिस देर से पहुंची. जिससे नाराज स्थानीय लोगों ने पलवल रोड को जाम करते शव को उठने नहीं दिया. पुलिस के आलाअधिकारी के समझाने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. धनौरा गांव के राजकुमार ने बताया कि अनियंत्रित बस ने जिस कार को टक्कर मारी थी, उसमें चार लोग बुलन्दशहर के बैठे थे, जो देवी जागरम में शामिल होने आये थे. गायक भगत, चालक दिनेश, साउंड संचालक अमर सिंह, डांसर संतोष शामिल है. मौके पर पांच लोगों की मौत हो गई. वहीं, हादसे में घायल 6 लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
एसपी ग्रामीण ने बताया कि पंजाब की बस ने कई वाहनों को रौंद दिया, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई. अलीगढ़ में सड़क हादसे में बुलंदशहर के ककोड के 62 वर्षीय मदन सिंह, 25 वर्षीय दिनेश, 28 साल के अमर सिंह, 22 वर्षीय संतोष और 45 वर्षिय जयप्रकाश की मौत हो गई. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना में विधिक कार्रवाई प्रचलित की जा रही है. घटना में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है.
यह भी पढ़ें:अलीगढ़ में रोडवेज बस ने स्वास्थ्य विभागकर्मी के बेटे को रौंदा, मौत से गुस्साए बाल्मीकि समाज ने किया हंगामा