दिल्ली

delhi

Road Accident In Ajmer: स्कूली बच्चों से भरी कार पलटी, 1 की मौत 3 की हालत गंभीर

By

Published : Nov 6, 2022, 2:17 PM IST

अजमेर में रविवार सुबह स्कूली बच्चों से भरी कार पलट गई (Ajmer Students Vehicle Accident). जिसमें एक छात्र की मौत हो गई. वाहन में शिक्षक समेत 14 बच्चे सवार थे. ये सभी स्कूल की वॉलीबॉल और फुटबॉल टीम के प्लेयर्स थे. हादसा एक बाइक को बचाने की कोशिश में हुआ.

Road Accident In Ajmer
स्कूली बच्चों से भरी कार पलटी

अजमेर.शहर के बकरा मंडी के समीप कार पलटने से कार में सवार सेंट्रल एकेडमी स्कूल के विद्यार्थी की मौत हो गई जबकि तीन गंभीर रूप से जख्मी हो गए. वहीं सात विद्यार्थियों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई (Ajmer Students Vehicle Accident). सभी घायलों का इलाज जेएलएन अस्पताल में किया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक यह सभी स्कूल के विद्यार्थी मसूदा में वॉलीबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने जा रहे थे.

रामगंज थाने के एएसआई मणिराम ने बताया कि बकरा मंडी के समीप इनोवा कार पलटने से स्कूल के विद्यार्थी की मौत हो गई जबकि 3 को गंभीर चोट आई है. शेष 7 विद्यार्थियों को प्राथमिक इलाज के बाद जेएलएन अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. गंभीर चोटिल विद्यार्थियों का इलाज जेएलएन अस्पताल में किया जा रहा है. मृतक छात्र के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है.

एएसआई के मुताबिक शिक्षक सहित 14 विद्यार्थी इनोवा कार में सवार थे (Road Accident In Ajmer). डिवाइडर क्रॉस कर रही एक बाइक को बचाने के चक्कर में कार चला रहे स्कूल के शिक्षक अपना संतुलन खो बैठे और तेज रफ्तार कार पलट गई. हादसे के बाद मौका ए वारदात पर चीख पुकार मच गई. क्षेत्र के लोगों ने पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी. सभी घायल विद्यार्थियों को जेएलएन अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचाया गया जहां एक विद्यार्थी को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.

पढे़ं-Banswara Road Accident: सुबह हुए 2 हादसे, 4 की मौत कुल 8 घायल

यह हुए घायल:पुलिस ने बताया कि सभी बच्चे दसवीं से बारहवीं कक्षा तक के विद्यार्थी थे. कोटड़ा में पत्रकार कॉलोनी के नजदीक ये सभी विद्यार्थी सेंट्रल एकेडमी स्कूल के थे. उन्होंने बताया कि मृतक का नाम यश था. जबकि युवराज, अनुज नीरज गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं. शेष 7 विद्यार्थियों को प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. कार चला रहे शिक्षक का नाम नीरज बताया जा रहा है. यह सभी विद्यार्थी मसूदा में आयोजित वॉलीबॉल और फुटबॉल प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए जा रहे थे.

घोर लापरवाही पड़ी भारी:14 विद्यार्थी एक कार में होना अपने आप में घोर लापरवाही है. इसके अलावा कार चालक का मौके पर नहीं होना भी संदेह पैदा करता है. हादसे के बाद बच्चों के अभिभावक भी अस्पताल पहुंच गए हैं. रामगंज थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details