दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Ahmedabad Accident: अहमदाबाद में इस्कॉन ब्रिज पर भीषण हादसा, 9 लोगों की मौत - ahmedabad gujarat accident

अहमदाबाद में इस्कॉन ब्रिज पर देर रात भीषण हादसा हो गया है. इस हादसे में 9 लोगों की मौत गई है. इस हादसे में एक सिपाही और एक होम गार्ड की भी मौत हो गई है. राजपथ क्लब की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने लोगों को टक्कर मार दी.

Ahmedabad Accident
Ahmedabad Accident

By

Published : Jul 20, 2023, 8:01 AM IST

Updated : Jul 20, 2023, 1:19 PM IST

बाइक सवार के कैमरे में कैद हुआ हादसे का मंजर.

अहमदाबाद:गुजरात के अहमदाबाद में देर रात एक भीषण हादसा हो गया है. यह हादसा अहमदाबाद में अब तक के सबसे बड़े हादसों में से एक माना जा रहा है, जिसमें 9 लोगों की भीषण मौत हो गई है और करीब 15 लोग घायल हो गए हैं. देर रात इस्कॉन ब्रिज की ओर से जा रहे डंपर के पीछे एक महिंद्रा थार जा घुसी. दुर्घटना को देखने के लिए भीड़ जमा हो गई थी. उसी समय, कर्णावती क्लब से 160 किमी प्रति घंटे से अधिक की गति से आ रही एक जगुआर कार ने भीड़ को कुचल दिया, जिससे लोग 25 फीट 30 फीट दूर जा गिरे. इस घटना में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

गुजरात के अहमदाबाद में इस्कॉन ब्रिज पर भीषण हादसा

नौ लोगों की मौत:अहमदाबाद के इस्कॉन ब्रिज पर भीषण हादसा हुआ है, जिसमें कुल 9 लोगों की मौत हो गई है. हादसे में घायलों को पास के सोला सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतकों की पहचान बोटाद और सुरेंद्रनगर के युवकों के रूप में हुई है. कार चालक का नाम तत्या पटेल बताया जा रहा है. खबर है कि इस हादसे में दो पुलिसकर्मियों की भी मौत हो गई है, जबकि अन्य युवक बोटाड और सुरेंद्रनगर से पढ़ने आये थे.

15 लोग घायल:सबसे पहले एक महिंद्रा कार और डंपर के बीच टक्कर हुई. इसके बाद एक जगुआर कार चालक ने हादसा देखने के लिए जुटी भीड़ पर कार चढ़ा दी, जिससे 9 लोगों की मौत हो गई. इस्कॉन ब्रिज पर 40 से 50 लोगों की भीड़ जमा होने की खबर है. देर रात हुई घटना में पुल पर दूर-दूर तक शव बिखरे पड़े थे. इस हादसे में करीब 15 लोग घायल हुए हैं. इस घटना में जांच के लिए वहां मौजूद ट्रैफिक विभाग के एक पुलिसकर्मी की भी मौत हो गई है.

ये भी पढ़ें-

इस्कॉन ब्रिज पर खड़े एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि सबसे पहले एक थार गाड़ी डंपर से टकराई. हादसा देखने के लिए अन्य लोग भी एकत्र हो गए. तभी जगुआर कार ने खड़े लोगों पर कार चढ़ा दी, जिसमें लोग 25 फीट तक उछलकर गिरे. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. घटना की सूचना मिलने पर सेक्टर-1 जेसीपी नीरजकुमार बडगुजर सहित वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे, सभी घायलों को इलाज के लिए भेज दिया गया है और यातायात को डायवर्ट कर दिया गया है.

डंपर के पीछे जा घुसी महिंद्रा थार.

ट्रैफिक एसीपी एसजे मोदी ने बताया कि इस घटना में एक पुलिसकर्मी की भी मौत हो गयी है. घायलों और मृतकों की पहचान की प्रक्रिया जारी है. इनमें से अधिकतर छात्र हैं, जो बोटाद से अहमदाबाद पढ़ाई के लिए आये थे. कार का ड्राइवर घायल हो गया है.

दुर्घटनाग्रस्त जगुआर कार
दुर्घटनाग्रस्त जगुआर कार
Last Updated : Jul 20, 2023, 1:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details