अहमदाबाद:गुजरात के अहमदाबाद में देर रात एक भीषण हादसा हो गया है. यह हादसा अहमदाबाद में अब तक के सबसे बड़े हादसों में से एक माना जा रहा है, जिसमें 9 लोगों की भीषण मौत हो गई है और करीब 15 लोग घायल हो गए हैं. देर रात इस्कॉन ब्रिज की ओर से जा रहे डंपर के पीछे एक महिंद्रा थार जा घुसी. दुर्घटना को देखने के लिए भीड़ जमा हो गई थी. उसी समय, कर्णावती क्लब से 160 किमी प्रति घंटे से अधिक की गति से आ रही एक जगुआर कार ने भीड़ को कुचल दिया, जिससे लोग 25 फीट 30 फीट दूर जा गिरे. इस घटना में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
नौ लोगों की मौत:अहमदाबाद के इस्कॉन ब्रिज पर भीषण हादसा हुआ है, जिसमें कुल 9 लोगों की मौत हो गई है. हादसे में घायलों को पास के सोला सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतकों की पहचान बोटाद और सुरेंद्रनगर के युवकों के रूप में हुई है. कार चालक का नाम तत्या पटेल बताया जा रहा है. खबर है कि इस हादसे में दो पुलिसकर्मियों की भी मौत हो गई है, जबकि अन्य युवक बोटाड और सुरेंद्रनगर से पढ़ने आये थे.
15 लोग घायल:सबसे पहले एक महिंद्रा कार और डंपर के बीच टक्कर हुई. इसके बाद एक जगुआर कार चालक ने हादसा देखने के लिए जुटी भीड़ पर कार चढ़ा दी, जिससे 9 लोगों की मौत हो गई. इस्कॉन ब्रिज पर 40 से 50 लोगों की भीड़ जमा होने की खबर है. देर रात हुई घटना में पुल पर दूर-दूर तक शव बिखरे पड़े थे. इस हादसे में करीब 15 लोग घायल हुए हैं. इस घटना में जांच के लिए वहां मौजूद ट्रैफिक विभाग के एक पुलिसकर्मी की भी मौत हो गई है.