दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गुजरात के आणंद में सड़क दुर्घटना, 6 लोगों की मौत - गुजरात आनंद सड़क दुर्घटना

गुजरात के आणंद जिले में एक सड़क दुर्घटना में 6 लोगों की मौत हो गयी जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी कार चालक गुजरात कांग्रेस विधायक का दामाद है.

road accident at anand in gujarat several killed in car auto bike collisionEtv Bharat
गुजरात के आणंद में सड़क दुर्घटना, 6 लोगों की मौत

By

Published : Aug 12, 2022, 9:54 AM IST

Updated : Aug 12, 2022, 10:49 AM IST

आणंद: जिले में एक कल शाम हुए भीषण सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गयी जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया . घायल हुए व्यक्ति को इलाज के लिए नजदीक अस्पताल में भर्ती कराया गया. हादसा उस वक्त हुआ जब तीन वाहन आपस में भिड़ गये. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस मामला दर्ज कर दुर्घटना की जांच में जुटी है.

इस दुर्घटना में गुजरात के एक कांग्रेस विधायक का दामाद भी शामिल था. स्थानीय लोगों का आरोप है कि विधायक के दामाद की गलती की वजह से हादसा हुआ. गुजरात के आणंद जिले में सोजित्रा तहसील के डाली गांव के पास गुरुवार शाम एक कार के ऑटो रिक्शा और मोटरसाइकिल से टकरा जाने से कम से कम छह लोगों की मौत हो गयी. ऑटो सवार रक्षाबंधन मनाकर लौट रहे थे तभी आनंद के सोजित्रा के पास हादसा हो गया.

आनंद के एएसपी अभिषेक गुप्ता ने बताया कि आणंद में गुरुवार शाम करीब सात बजे कार, बाइक और ऑटो रिक्शा के बीच हुई टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई. ऑटो में सवार चार लोगों और बाइक पर सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. उन्होंने कहा, 'कार केतन नाम के व्यक्ति की है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस पूरे मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें- अब गुजरात में रेवड़ी बांटने पहुंचे 'केजरीवाल', दिल्ली में नहीं किया किसी का भला: मायावती

घटना में शामिल कार चालक केतन रमन पाढियार सोजित्रा कांग्रेस विधायक का दामाद है. इस हादसे के बाद जिले का सियासी माहौल भी गरमा गया है. इस मामले में गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया जा रहा है. घटना में स्थानीय पुलिस ने चालक केतन पाढियार को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार कार चालक केतन रमन पाढियार पेशे से वकील है और चूंकि उसके ससुर विधायक हैं.

दुर्घटनाग्रस्त कार से एक कथित नेम प्लेट मिला जिससे इस बात का खुलासा हुआ कि उसका ससुर विधायक है. इसके बाद यह चर्चा का विषय बनी और क्या आरोपी विधायक का रिश्तेदार है? घटना के बाद खंभात के सहायक पुलिस अधीक्षक अभिषेक गुप्ता समेत अधिकारी मौके पर पहुंचे और कानूनी रूप से जांच शुरू की. पूरे मामले में पुलिस ने कार चालक केतन पाढियार से पूछताछ की और स्थानीय स्तर पर चर्चा हुई कि चालक कैफीन के नशे में था, नियमानुसार केतन का आवश्यक परीक्षण भी किया गया.

Last Updated : Aug 12, 2022, 10:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details