दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Nadda-Kushwaha Meet: दिल्ली में जेपी नड्डा से मिले उपेंद्र कुशवाहा, कयासों का बाजार गर्म

दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर जाकर आरएलजेडी सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा ने उनसे मुलाकात की. इस मौके पर उपेंद्र कुशवाहा के साथ माधव आनंद भी मौजूद थे. इस मुलाकात के बाद सियासी गलियारों में कयासबाजियों का बाजार गर्म हो गया है. पढ़ें पूरी खबर..

जेपी नड्डा से मिले उपेंद्र कुशवाहा
जेपी नड्डा से मिले उपेंद्र कुशवाहा

By

Published : Jun 2, 2023, 10:15 PM IST

नई दिल्ली/पटना : 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले राजनीतिक सरगर्मियां तेज है. इसी बीच राष्ट्रीय लोक जनता दल के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की है. उपेन्द्र कुशवाहा ने दिल्ली में जेपी नड्डा के आवास पर जाकर मुलाकात की. जानकारी के अनुसार दोनों नेताओं ने बिहार के मौजूदा राजनीतिक हालात पर चर्चा की. हालांकि कुशवाहा ने कहा कि यह शिष्टाचार मुलाकात थी.

ये भी पढ़ें: Bihar Politics: अमित शाह और उपेंद्र कुशवाहा के बीच क्या बात हुई?... संजय जायसवाल ने खोला राज

अमित शाह से कर चुके हैं मुलाकात: उपेंद्र कुशवाहा के साथ पार्टी के महासचिव माधव आनंद भी इस बैठक में साथ थे. बता दें कि इससे पहले कुशवाहा ने दिल्ली में जाकर केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. कहा जा रहा था कि कुशवाहा बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं. हालांकि पटना लौटने पर उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा था कि आगे-आगे देखिये क्या होता है.

मोदी सरकार में रह चुके हैं मंत्री : बता दें कि पूर्व केन्द्रीय मंत्री रह चुके उपेन्द्र कुशवाहा हाल ही में जेडीयू से अलग हुए हैं. उससे पहले वह आरएलएसपी के अध्यक्ष थे. मोदी सरकार पार्ट 1 में वह केन्द्रीय मंत्री भी बने थे. हालांकि 2019 के चुनाव में जब बात नहीं बनी थी तो वह एनडीए से अलग हो गए थे. ऐसे में कुशावाह का आगे क्या रुख रहता है उसपर सबकी निगाह टिकी रहेगी.

लगातार मोदी सरकार की कर रहे तारीफ : यहां यह बताना भी जरूरी है कि उपेन्द्र कुशवाहा के जेड प्लस कैटेगरी की सुरक्षा केन्द्र सरकार द्वारा प्रदान की गयी है. यही नहीं वह लगातार मोदी सरकार की तारीफ करते नजर आते हैं. साथ ही नीतीश कुमार पर वार भी करते हैं. ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि वह बीजेपी में शामिल हो सकता है. हालांकि कुशवाहा अपनी पार्टी को मजबूत करने में भी लगे हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details