दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Upendra Kushwaha: JDU में बड़ी टूट का दावा, उपेन्द्र कुशवाहा बोले- 'रोक सको तो रोक लो'

नई दिल्ली से लौटने के बाद राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा महागठबंधन और नीतीश पर सीधे-सीधे हमलावर हैं. शनिवार को उन्होंने जेडीयू को चैलेंज देते हुए दावा किया है कि जेडीयू में बड़ी टूट होने वाली है. रोक सको तो रोक लो... पढ़ें पूरी खबर

RLJD President Upendra Kushwaha said JDU will break soon
RLJD President Upendra Kushwaha said JDU will break soon

By

Published : Apr 22, 2023, 12:54 PM IST

Updated : Apr 22, 2023, 2:43 PM IST

उपेन्द्र कुशवाहा, अध्यक्ष, RLJD

पटना: दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद बिहार लौटे उपेन्द्र कुशवाहाफॉर्म में आ चुके हैं. सीधे-सीधे विपक्षियों को चुनौती दे रहे हैं. उन्होंने इसबार फिर जेडीयू को खुली चुनौती देते हुए कहा है दावा किया है कि 'जेडीयू में बड़ी टूट होने वाली है. रोक सको तो रोक लो.'

ये भी पढ़ें- Upendra Kushwaha: 'समय आने पर बता देंगे'.. पटना लौटे कुशवाहा ने कहा- '2024 में मोदी से कोई मुकाबला नहीं'

'नीतीश हारी हुई बाजी लगा रहे': उपेंद्र कुशवाहा ने ईटीवी भारत से बातचीत में दावा किया है कि जेडीयू के कई नेता हमारे संपर्क में हैं. बहुत जल्द इसकी तस्वीर दिख जाएगी. उन्होंने फिर वही बात दोहराई कि 2024 में नरेन्द्र मोदी के सामने कोई चुनौती नहीं हैं. नीतीश कुमार हारी हुई बाजी लगा रहे हैं.

''जेडीयू के अंदर अब कुछ बचा ही नहीं है. जितने लोग आप देख रहे हैं वो सब नेता के रूप में हैं कोई कार्यकर्ता नहीं है. सारे लोग कहीं न कहीं अपना कनेक्शन लगा के रखे हैं. जिस दिन नाव डूबेगी कौन उछलकर कहां जाएंगे, सबने इसके लिए अपना ठिकाना पहले से ही तलाश के रखा हुआ है. लोगों को मालूम है कि टूट 15 दिन में होगी कि 2 महीना में होगी लेकिन होगी. इसे डूबने से दुनिया की कोई ताकत नहीं बचा सकती है.''- उपेन्द्र कुशवाहा, अध्यक्ष, RLJD

मीडिया अटकलें लगाने के लिए स्वतंत्र: गौरतलब है कि शुक्रवार को ही दिल्ली से बिहार लौटे थे. कुशवाहा ने मीडिया से बात करते हुए साफ-साफ कहा था कि अभी वो एनडीए में शामिल होंगे कि नहीं होंगे ये उनका फैसला है. उन्होंने तब कहा था कि अभी वो स्तर पर तैयार नहीं हो पाए हैं कि मीटिंग में की गई चर्चा को शेयर कर सकें. उन्होंने ये जरूर कहा कि कोई भी अपडेट होने पर मीडिया को इसकी जानकारी जरूर दी जाएगी. तब तक मीडिया को जो अटकलें लगानी है लगाने के लिए स्वतंत्र है.

'जातीय जनगणना से सबका फायदा': बिहार में जातीय जनगणना पर अकेले नीतीश का फायदा नहीं होगा. हम सभी पार्टियों ने जातीय जनगणना के लिए आवाज उठाई थी. सभी पार्टियों ने ये मिलकर तय किया था. ये कहना कि अगला सीएम जाति के आधार पर होगा तो ये ठीक नहीं है. कहीं न कहीं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के बयान की ओर उन्होंने इशारा किया.

'नीतीश की फोटो कमरे से इसलिए.. ' :वहीं अपने कमरे में नीतीश की लगी फोटो हटाए जाने पर जब मीडिया कर्मियों ने उपेन्द्र कुशवाहा से सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि ''ऐसा उन्होंने इसलिए किया क्योंकि किसी को कोई कन्फ्यूजन न हो इसलिए उस तस्वीर को हटाया गया था.''

Last Updated : Apr 22, 2023, 2:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details