नई दिल्ली : अगले साल की शुरुआत में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले, राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा कि सीट बंटवारे पर समाजवादी पार्टी (सपा) के साथ सहमति बन गई है.
यूपी चुनाव में सीटों के बंटवारे पर सपा के साथ RLD की सहमति
आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले, राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा कि सीट बंटवारे पर समाजवादी पार्टी (सपा) के साथ सहमति बन गई है.
जयंत चौधरी
उन्होंने कहा, 'हमारे बीच सहमति है, हम 403 सीटों पर मिलकर लड़ेंगे. आगामी चुनावों के लिए गठबंधन करने के बाद 7 दिसंबर को दोनों दलों ने अपनी पहली संयुक्त रैली की थी. बता दें कि उत्तर प्रदेश में 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं.
(अपडेट जारी है)