नई दिल्लीःजंतर-मंतर पर बीती रात प्रदर्शनकारी पहलवान और दिल्ली पुलिस के जवान आमने-सामने आ गए. बहसबाजी कुछ मिनटों में हाथापाई में बदल गई. किसी का सिर फूटा, किसी के हाथ-पैर में चोट लगी. विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया जैसे दिग्गज पहलवानों को भी चोटें आई है. वहीं देर रात हुए इस घटनाक्रम के बाद जंतर-मंतर पर सुबह विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता भी पहुंच रहे हैं. इसी क्रम में आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी भी सुबह पहलवानों से मिलने के लिए पहुंचे. पहलवानों से उन्होंने बातचीत की और उन्हें सभी तरह से मदद का आश्वासन दिया.
ईटीवी भारत से बातचीत में जयंत चौधरी ने कहा कि जिस प्रकार से रात की घटना हुई है, उसने पूरे देश को झकझोर दिया है. खिलाड़ी अपने मेडल को वापस करने पर मजबूर हो गए हैं. खिलाड़ी यह भी कह रहे हैं कि क्या फायदा ऐसे में मेडल का, जहां पर महिलाओं का सम्मान ही नहीं किया जा रहा हो. आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी ने कहा है कि देर रात जो घटना हुई है, उसमें दो पहलवानों को गंभीर चोटें आई हैं. हेड इंजरी हुई है, लेकिन आज धरने पर बैठे पहलवानों का मनोबल टूट रहा है. अगर इनका सम्मान ही नहीं होगा तो, ये पहलवान इस मेडल का क्या करेंगे? पहलवानों ने बताया कि इससे अच्छा तो हम मामूली जिंदगी जी लेंगे और हमने जो मेडल जीते हैं, उसे हम भारत सरकार को वापस कर देंगे. पहलवानों ने अपने मेडल वापस करने के लिए बोल दिया है. बड़ी ही हैरानी होती है कि देश में अपने हक की आवाज उठाने वाले पहलवानों के साथ ऐसा दुर्व्यवहार किया जा रहा है.