दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मोदी की रिमोट कंट्रोल वाली सरकार, योगी की नो कंट्रोल वाली सरकारः जयंत चौधरी - rld-chief-jayant-chaudhary-targets-yogi-govt-in-agra-up

राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के मुखिया जयंत चौधरी यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर आगरा में आयोजित जनआशीर्वाद में शिरकत की. इस दौरान जयंत चौधरी ने केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. पढ़ें पूरी खबर...

रालोद के मुखिया जयंत चौधरी
रालोद के मुखिया जयंत चौधरी

By

Published : Oct 27, 2021, 11:16 PM IST

आगरा:राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के मुखिया जयंत चौधरी ने बुधवार को यूपी के मिशन 2022 को लेकर मिनी छपरौली (चांदपुर) में सर्वसमाज का आर्शीवाद लिया. आशीर्वाद पथ सभा में बुधवार को सर्वसमाज ने जयंत चौधरी को जोशीला स्वागत किया. सर्वसमाज की ओर से विधि विधान से रस्म पगड़ी की रस्म पूरी की गई. इसके बाद जयंत चौधरी ने मंच से केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार पर निशाना साधा. जयंत चौधरी ने कहा कि सत्ता की ललक नहीं, संघर्ष करना चाहिए. मैं भी लगातार चुनाव हार रहा हूं. आंदोलन में किसानों को कुचलने वाले भाजपा नेता का काम तालिबानियों जैसा है. यह सब हम सबने लखीमपुर खीरी में देखा. जयंत चौधरी ने कहा कि मोदी की रिमोट कंट्रोल वाली सरकार है तो प्रदेश में योगी की नो कंट्रोल वाली सरकार है.

किसानों के लिए मोदी का 56 इंच का सीना

जयंत चौधरी, रालोद अध्यक्ष.
जयंत चौधरी ने कहा कि देश में युवा बेरोजगार हैं. केन्द्र सरकार में पद रिक्त हैं. एससी, एसटी, पिछड़ों और सामान्य के लिए आरक्षण हैं लेकिन नौकरियां नहीं है. मोदी जी का 56 इंच का सीना सिर्फ किसानों के लिए है. पाकिस्तान और चाइना के लिए नहीं हैं. पीएम मोदी डरते हैं और चार-पांच लोगों के इशारे पर नाचते हैं. अडानी और अंबानी ने कहा तो ये दिल्ली की सरकार नाचती दिखेगी. किसानों ने लाकडाउन में देश की अर्थव्यवस्था जारी रखी. यूपी वाले बाबा के क्या कहना...रालोद मुखिया जयंत चौधरी ने सीएम योगी पर तंज कसते हुए कहा कि यूपी में बाबा हैं. बाबा ने शादी नहीं की. ईमानदार हैं, तो क्या कुंवारे ईमानदार रहते हैं. कुछ कुंवारों से आप खेत में हर दिन दो चार हो रहे है. उन्होंने कहा कि इनकी ईमानदारी सरकारी मशीनरी का गलत इस्तेमाल करना है. भाजपा की पोल एक राज्यपाल खुद खोल रहे हैं. मोदी जी रिमोट कंट्रोल वाली सरकार है. योगी जी की सरकार नो कंट्रोल वाली है. योगी जी की सरकार मुगलों के खिलाफ है लेकिन हमारी लड़ाई कुपोषण, गरीबी और महंगाई के खिलाफ है. विधानसभा चुनाव 2022 में गठबंधन पर जयंत चौधरी ने कहा कि सपा से बातचीत चल रही है. चुनाव घोषणा की मुख्य बातें1. 23 दिसंबर पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह का जन्म दिवस पर एक मुश्त सभी किसानों को 12 हजार रुपये हम देंगे. जो सिंचाई से करते हैं, उन्हें 15000 हजार रुपये दिए जाएंगे. 2. बिजली को लेकर किसान का पुराना बिल माफ और अगली दर होगी हाफ. 3. आगरा में आलू के किसानों के लिए अनुसंधान केंद्र खोलेंगे. फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री लगेंगे. पांच साल में 25 हजार करोड़ रुपये का निवेश कराया जाएगा. 4. राशन कार्ड धारकों को राशन के साथ आलू दिया जाएगा.

भीड़ से बढ़ा जयंत चौधरी का जोश
रालोद मुखिया जयंत चौधरी की आर्शीवाद पथ सभा में आगरा की अलग-अलग विधानसभा के साथ ही भरतपुर और मथुरा से भी लोग पहुंचे. चौधरी रामवीर क्रीड़ा स्थल पर भीड़ सुबह 11 बजे से शुरू कर दिया था. मैदान खचाखच भरा हुआ था. फतेहपुर सीकरी को मिनी छपरौली कहा जाता है. यहां की जनता का किसानों के मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह और पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजीत सिंह को आशीर्वाद मिला है. अब जयंत चौधरी को भी जाट वोट बैंक के साथ ही सर्वसमाज का वोट मिला है.

पढ़ें :ललितेशपति के आगमन से यूपी की सियासत में ममता की होगी एंट्री !

7 अक्टूबर से मैदान में जयंत चौधरी
रालोद के मुखिया जयंत चौधरी ने विधानसभा चुनाव की रैलियों की शुरूआत 7 अक्टूबर 2021 को पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जन्म स्थली नूरपुर से की थी. वैसे जयंत चौधरी को रालोद की न्याय यात्रा के समापन कार्यक्रम में 9 अक्टूबर 2021 को आगरा के अकोला में हुआ था. यहां की सभा में जयंत चौधरी को आना था. लेकिन, स्वास्थ्य खराब होने की वजह से जयंत चौधरी जनसभा में नहीं आए थे. इसके बाद रालोद मुखिया जयंत चौधरी की 18 अक्टूबर को किरावली की आशीर्वाद पथ सभा और रैली बारिश की वजह से स्थगित की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details