मुजफ्फरनगर: मुजफ्फरनगर की खतौली सीट पर हो रहे उपचुनाव में रालोद प्रत्याशी मदन भैया ने भाजपा प्रत्याशी राजकुमारी सैनी को हरा दिया. रालोद प्रत्याशी ने करीब 22, 143 वोटों से जीत दर्ज की. चुनाव आयोग के मुताबिक मदन भैया को कुल 97139 और राजकुमारी सैनी को कुल 74996 वोट मिले. इस उपचुनाव में कुल 14 उम्मीदवार मैदान में थे. मदन भैया को 54.04% और राजकुमारी सैनी को 41.72% वोट मिले. अन्य सभी प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गईं.
यूपी में उपचुनावः खतौली सीट से RLD प्रत्याशी मदन भैया 22,143 वोटों से जीते - खतौली उपचुनाव में रालोद प्रत्याशी मदन भैय्या
मुजफ्फरनगर की खतौली सीट से रालोद प्रत्याशी मदन भैय्या ने भाजपा को राजकुमारी सैनी को 22,143 वोटों से हरा दिया.
खतौली की जनता के बारे में कुछ भी नहीं कहने दूंगा
जीत के बाद सपा और रालोद गठबंधन प्रत्याशी मदन भैया ने राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत सिंह व सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष के प्रति अपनी कृतज्ञता जताई. उन्होंने कहा कि भले ही उन्हें खूब बाहरी कहा गया हो लेकिन खतौली की जनता को विश्वास दिलाते हैं कि यह मौका नहीं दूंगा कि वो मुझे बाहरी कहें. उन्होंने कहा कि जनता की हर तरह से सेवा करूंगा. संजीव बालियान के बाहरी कहने पर वह बोले कि हमें कुछ भी कह लें लेकिन खतौली की जनता के बारे में कुछ भी नहीं कहने दूंगा.