दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Thakur Vs Brahmin Dispute : आरजेडी ने अमित शाह से चिट्ठी लिखकर मांगी MP मनोज झा के लिए सुरक्षा, बताया जान का खतरा

बिहार में आरजेडी ने एक पत्र लिखकर अपने राज्यसभा सांसद मनोज झा की सुरक्षा पर चिंता जताई है. आरजेडी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर अभेद्य सुरक्षा की मांग की है. आरजेडी ने अपनी चिट्ठी में उल्लेख किया है कि बीजेपी के विधायकों ने उन्हें जान से मारने तक की धमकी दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 28, 2023, 4:45 PM IST

Updated : Sep 29, 2023, 8:52 AM IST

मनोज झा की सुरक्षा बढ़ाने की मांग

पटना: मनोज झा की सुरक्षा को लेकर राष्ट्रीय जनता दल ने चिंता जताई है. इसके लिए पार्टी की ओर से गृह मंत्री अमित शाह से सुरक्षा बढ़ाने की भी मांग की गई है. आरजेडी ने अमित शाह से अपील की है कि जिस तरह से राज्यसभा सांसद मनोज झा को जानलेवा धमकी दी जा रही है यह चिंता का विषय है. उनकी सुरक्षा बढ़ाई जाय. आरजेडी ने मांग की है कि उन्हें Y श्रेणी की सुरक्षा दी जाय. बता दें कि ये चिट्ठी आरजेडी के लेटरहेड से पूर्व विधायक ऋषि मिश्रा सह आरजेडी के प्रवक्ता ने लिखी है.

ये भी पढ़ें- Thakur Vs Brahmin Dispute: 'एक फिटकरी झा..' RJD MP मनोज झा पर भड़के आनंद मोहन

अमित शाह से आरजेडी ने मांगी मनोज झा के लिए सुरक्षा: चिट्ठी में लिखा गया है कि ''धमकी देने वालों में भाजपा विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने गर्दन तक काटने की बात कही है. पूर्व सांसद ने तो जीभ काट कर आसन तक फेंकने की बात कही है. पूर्व मंत्री सह विधायक नीरज बबलू ने भी जीभ काटने की धमकी दी है. इस आक्रोश और तल्खी भरे वक्तव्य से मनोज झा जी को जान को खतरा भी हो सकता है.'' ऐसे में दलील दी गई है कि मनोज झा को सुरक्षा की सख्त आवश्यकता है.

'Y श्रेणी की दी जाए सुरक्षा': चिट्ठी में ये भी कहा गया है कि''प्रो मनोज झा जी बुद्धिजीवी, सभ्य व शांत प्रवृति के इंसान है. अपने बौद्धिक वक्तव्य के कारण श्रेष्ठ सांसद का खिताब भी प्राप्त किया है. जिससे बिहार और देश का गौरव बढ़ा है. ऐसे गौरवशाली प्रतिभा के धनी व्यक्ति का संरक्षण सरकार का कर्तव्य भी है. अतः अनुरोध है कि प्रो० मनोज झा को वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की जाए.''

आरजेडी द्वारा लिखी गई अमित शाह को चिट्ठी

क्या है मामला ?:दरअसल, महिला आरक्षण पर बोलते हुए आरजेडी के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने एक कविता को सदन के अंदर वाचन किया था. वो कविता ओमप्रकाश वाल्मीकि ने लिखी थी जिसमें ''चूल्हा मिट्टी का.. मिट्टी तालाब की.. और तालाब ठाकुर का..'' का पाठ करके एक खास समाज की भावना को आहत करने का आरोप लगा है. इस मामले में पहले आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद ने आपत्ति उठाई फिर आनंद मोहन और बीजेपी विधायक नीरज बबलू और अब बीजेपी विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने मनोज झा की गर्दन काटकर हाथ पर रखने की धमकी दी है.

Last Updated : Sep 29, 2023, 8:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details