दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी से लालू यादव की अपील, कोविड टीका पूरे देश में हो फ्री - rjd supremo lalu yadav appeals to pm modi for free vaccine to everyone

कोरोना वायरस के बढ़ते संकट के बीच राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री मोदी से अपील की है कि टीकाकरण कार्यक्रम के तहत पूरे देशवासियों को निःशुल्क टीका देने का एलान करें. लालू यादव ने कहा कि जनता दल की सरकार ने पोलियो टीकाकरण का विश्व रिकॉर्ड बनाया था.

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव
लालू यादव

By

Published : May 10, 2021, 10:12 PM IST

पटना:राजद सुप्रीमो लालू यादव ने देश में टीकाकरण की धीमी रफ्तार को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है साथ ही पीएम मोदी से अपील की है कि देश भर में कोरोना टीकाकरण मुफ्त किया जाए.

लालू ने कहा कि यह केंद्र की जिम्मेदारी है कि देश के प्रत्येक नागरिक का चरणबद्ध समुचित टीकाकरण मुफ्त में हो.

'पोलियो टीकाकरण का बनाया था विश्व रिकॉर्ड'

राजद सुप्रीमो लालू यादव ने कहा '1996-97 में जब हम समाजवादियों की देश में जनता दल की सरकार थी जिसका मैं राष्ट्रीय अध्यक्ष था तब हमने पोलियो टीकाकरण का विश्व रिकॉर्ड बनाया था. उस वक्त आज जैसी सुविधा और जागरुकता भी नहीं थी. फिर भी 07 दिसंबर 1996 को 11.74 करोड़ शिशुओं और 18 जनवरी 1997 को 12.73 करोड़ शिशुओं को पोलियो का टीका दिया गया था. वह भारत का विश्व रिकॉर्ड था'.

'पैसे लेकर भी टीका उपलब्ध नहीं करा पा रही सरकार'
राजद सुप्रीमो ने कहा कि उस दौर में वैक्सीन के प्रति लोगों मे हिचकिचाहट और भ्रांतियां थी. लेकिन जनता दल नीत संयुक्त मोर्चा की समाजवादी सरकार ने दृढ़ निश्चय किया था कि पोलियो को जड़ से खत्म कर आने वाली नस्लों को इससे मुक्ति दिलाएंगे. आज दुःख होता है कि तथाकथित विश्वगुरु सरकार अपने नागरिकों को पैसे लेकर भी टीका उपलब्ध नहीं करा पा रही है.

पढ़ें- WHO के मुताबिक 1000 लोगों पर एक डॉक्टर जरूरी, जानिये अपने राज्य का हाल
लालू यादव ने कहा कि 'मैं प्रधानमंत्री से आग्रह करता हूं कि इस जानलेवा महामारी में सार्वभौमिक टीकाकरण कार्यक्रम के तहत पूरे देशवासियों को निःशुल्क टीका देने का एलान करें. राज्य और केंद्र के टीके की कीमत अलग-अलग नहीं होना चाहिए. राज्यों से ही देश बनता है. ये केंद्र की जिम्मेदारी है कि देश के प्रत्येक नागरिक का चरणबद्ध समुचित टीकाकरण मुफ्त में हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details