दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लालू प्रसाद यादव की तबीयत बिगड़ी, एम्स में भर्ती - लालू यादव एम्स में भर्ती

लालू प्रसाद यादव की तबीयत अचानक बिगड़ गई है. उन्हें शुक्रवार को दिल्ली AIIMS में भर्ती कराया गया है. डॉक्टर्स के मुताबिक, उन्हें बुखार के साथ चक्कर आ रहे थे.

RJD Supremo lalu yadav
लालू यादव (फाइल फोटो)

By

Published : Nov 26, 2021, 8:49 PM IST

Updated : Nov 26, 2021, 10:17 PM IST

नई दिल्ली : आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की तबीयत अचानक बिगड़ गई है. उन्हें शुक्रवार को दिल्ली AIIMS में भर्ती कराया गया है. डॉक्टर्स के मुताबिक, उन्हें बुखार के साथ चक्कर आ रहे थे. जांच के लिए उनका ब्लड सैंपल लिया गया है और उसकी रिपोर्ट का इंतजार है.

हालांकि बताया जा रहा है कि उनकी स्थिति गंभीर नहीं है. लालू यादव बीते तीन दिनों से बिहार में थे. वहां सीबीआई कोर्ट में पेशी के साथ ही राजद के कार्यालय में कार्यक्रमों में भी शामिल हुए थे. इस दौरान जीप चलाते हुए लालू का वीडियो खूब वायरल हुआ था.

यह भी पढ़ें- चारा घोटाला केस: लालू यादव CBI कोर्ट में हुए पेश, 30 नवंबर को अगली सुनवाई

अपनी पिछली बिहार यात्रा के दौरान भी लालू की तबीयत बिगड़ गई थी. अचानक बिहार का दौरा बीच में रद्द कर ठीक दिवाली से पहले उन्हें वापस दिल्ली आना पड़ा था. उस दौरान भी लालू ने 10 दिनों के प्रवास में उपचुनाव में प्रचार भी किया था.

Last Updated : Nov 26, 2021, 10:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details