नई दिल्ली : आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की तबीयत अचानक बिगड़ गई है. उन्हें शुक्रवार को दिल्ली AIIMS में भर्ती कराया गया है. डॉक्टर्स के मुताबिक, उन्हें बुखार के साथ चक्कर आ रहे थे. जांच के लिए उनका ब्लड सैंपल लिया गया है और उसकी रिपोर्ट का इंतजार है.
हालांकि बताया जा रहा है कि उनकी स्थिति गंभीर नहीं है. लालू यादव बीते तीन दिनों से बिहार में थे. वहां सीबीआई कोर्ट में पेशी के साथ ही राजद के कार्यालय में कार्यक्रमों में भी शामिल हुए थे. इस दौरान जीप चलाते हुए लालू का वीडियो खूब वायरल हुआ था.