दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Lalu Yadav : 'भाजपा भगाओ देश बचाओ.. अब हमारा संकल्प..' 7 साल बाद गोपालगंज पहुंचे लालू का ऐलान - मां थावे भवानी

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव अपनी पत्नी पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के साथ गोपालगंज पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सर्किट हाउस में पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं से मुलाकात भी की, साथ ही पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने अपने अंदाज में केंद्र सरकार पर जमकर हमला भी किया.

लालू यादव, अध्यक्ष, राष्ट्रीय जनता दल
लालू यादव, अध्यक्ष, राष्ट्रीय जनता दल

By

Published : Aug 21, 2023, 7:57 PM IST

Updated : Aug 21, 2023, 10:56 PM IST

लालू यादव का 7 साल बाद गोपालगंज पहुंचे पर नरेंद्र मोदी के खिलाफ ऐलान

गोपालगंज : बिहार के गोपालगंज में लालू प्रसाद यादव अपनी पत्नी राबड़ी देवी के साथ पैतृक जिला गोपालगंज पहुंचे. वहां पर उन्होंने सर्किट हाउस में अपने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस दौरान लालू यादव का जोरदार स्वागत किया गया. आरजेडी सुप्रीमो को अपने बीच पाकर कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ गया था. जिस रास्ते से लालू यादव आए वहां अपने नेता के इंतजार में लोग पलक-पांवड़े बिछाकर खड़े थे. हर कोई लालू की झलक पाना चाहता था.

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: अटल पार्क का नाम बदलने पर बिहार में सियासत गरमायी, जानें क्या है पूरा मामला

'भाजपा भगाओ देश बचाओ नारा अब हमारा संकल्प' : लालू यादव ने सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए नारा दिया कि 'भाजपा भगाओ देश बचाओ'. लालू यादव ने कहा कि ये पहले नारा था लेकिन अब ये हमारा संकल्प हो चुका है. 18 राजनीतिक दलों ने लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए इक्ट्ठे होकर लड़ने का मन बनाया है. INDIA एक ऐसा ही प्लेटफॉर्म है. 30 अगस्त 2023 को महाराष्ट्र में बैठक होने वाली है. उस बैठक में तय करेंगे कि आगे फाइनल क्या किया जाए.

''हमने ऐसा प्रधानमंत्री कभी नहीं देखा जो लालकिले पर झंडा फहरकार हर साल दो करोड़ रोजगार देने की बात करके पूरी न करे. किसानों की आय को दो गुना करने को कहकर अधूरा छोड़ दे. महंगाई को बढ़ा दे. हम लोग एक जुट होकर इसके खिलाफ लड़ेंगे. मुंबई में 30 अगस्त को होने वाली इंडिया की बैठक में तय करेंगे कि आगे क्या करना है.''- लालू यादव, अध्यक्ष, राष्ट्रीय जनता दल

कल फुलवरिया जाएंगे लालू यादव : सर्किट हाउस में ही लालू प्रसाद आज रात विश्राम करेंगे इसके बाद कल सुबह मां थावे भवानी के दरबार में पहुंच कर पूजा अर्चना के साथ अपने पैतृक गांव फुलवरिया के लिए रवाना होंगे. अपने गांव के लोगों के साथ कुछ वक्त बिताएंगे और लोगों के सुख-दुख को साझा करेंगे.

7 साल बाद लालू आए गोपालगंज: बता दें कि लालू यादव अपनी किडनी ट्रांसप्लांट होने के बाद पहली बार अपने पैतृक गांव में उनका आगमन हो रहा है. इसलिए उनके समर्थकों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. गांव आने से राजद परिवार के लोग भी काफी उत्साहित हैं. समर्थक लालू यादव के अच्छी सेहत की कामना कर रहे हैं. राजद नेताओं का कहना है कि लगभग 7 वर्षों बाद उनका गोपालगंज की धरती पर आगमन हो रहा है.

विशेष रथ से पटना से पहुंचे गोपालगंज: गौरतलब है कि लालू यादव और राबड़ी देवी पटना से विशेष रथ पर बैठकर पटना से गोपालगंज पहुंचे थे. आरजेडी सुप्रीमो के गोपालगंज आगमन के दौरान गाड़ियों का लंबा काफिला साथ चल रहा था. ये बस सभी तरह की सुविधाएं से लैस है. हालांकि गोपालगंज में वो एक कार में सवार होकर पहुंचे थे.

Last Updated : Aug 21, 2023, 10:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details