दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Lalu Prasad Yadav देंगे महाभोज, दादा बनने की खुशी में राबड़ी आवास पर होगा Grand Celebration - महागठबंधन नेताओं को लालू यादव भोज देंगे

जल्द ही आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव महागठबंधन के नेताओं को दावत देंगे. पोती होने की खुशी में उन्होंने राबड़ी आवास पर भोज देने का ऐलान किया है. जानें कौन-कौन होंगे इसमें शामिल..

पोती होने की खुशी में लालू भोज देंगे
पोती होने की खुशी में लालू भोज देंगे

By

Published : Jul 10, 2023, 6:24 PM IST

Updated : Jul 10, 2023, 8:22 PM IST

पटना:इसी साल मार्च महीने में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पिता बनेथे. उनकी पत्नी राजश्री ने प्यारी बिटिया को जन्म दिया था. बच्ची के जन्म के बाद से परिवार में खुशी का माहौल है. हालांकि लालू की खराब तबीयत और अन्य वजहों से अबतक इसे व्यापक स्तर पर सेलिब्रेट नहीं किया गया था लेकिन अब राबड़ी आवास पर भोज का आयोजन होने जा रहा है.

ये भी पढ़ें: Tejashwi Yadav Became papa: 'हम भाग्यशाली हैं, मां कात्यायनी के नाम पर दादा ने किया नामकरण'- तेजस्वी यादव

पोती के जन्म की खुशी में लालू देंगे भोज:पहली बार दादा बने आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव पोती होने की खुशी में जल्द ही भोज देंगे. राबड़ी आवास पर इसका भव्य आयोजन होगा. जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, बिहार सरकार के तमाम मंत्री, विधायक, विधान पार्षद और सांसद के साथ-साथ महागठबंधन के बड़े नेता शिरकत करेंगे.

पोती के साथ लालू और राबड़ी देवी.

कब होगा राबड़ी आवास पर भोज?:हालांकि अभी तक भोज को लेकर तारीख का ऐलान नहीं किया गया है लेकिन माना जा रहा है कि इसी महीने दावत दिया जा सकता है. आरजेडी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बेंगलुरु में 17-18 जुलाई को होने वाली विपक्ष की बैठक के बाद भोज का आयोजन होगा.

मां कात्यायनी के नाम पर लालू ने रखा था नाम:तेजस्वी यादव की बेटी का जन्म इसी साल 27 मार्च को नई दिल्ली के ग्रेटर कैलाश स्थित फोर्टिस हॉस्पिटल में हुआ था. जिस दिन बच्ची का जन्म हुआ था, उस दिन चैती नवरात्र का छठा दिन था. बाद में तेजस्वी ने बताया कि दादा ने पोती का नाम मां कात्यायनी के नाम पर रखा है.

बेटी के साथ तेजस्वी और राजश्री

कब हुई थी तेजस्वी की शादी?:आपको याद दिलाएं कि तेजस्वी यादव और राजश्री की शादी 9 दिसंबर 2021 को हुई थी. दिल्ली के फॉर्म हाउस में अपने करीबी रिश्तेदारों की मौजूदगी में उन्होंने हिंदू रीति-रिवाज से शादी की थी. शादी के वक्त वह बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष थे. करीब 8 महीने के बाद वह बिहार के उपमुख्यमंत्री बने थे.

Last Updated : Jul 10, 2023, 8:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details