दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर और PoK को लेकर गृहमंत्री पर लालू का पलटवार, कहा- 'अभी जो हमले हो रहे हैं, उसके लिए अमित शाह जिम्मेदार' - इंडिया गठबंधन

Lalu Yadav Attacked Amit Shah: जम्मू-कश्मीर को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि अभी वहां पर जो भी हमले हो रहे हैं, उसके लिए अमित शाह ही जिम्मेदार हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 के लिए विपक्षी इंडिया गठबंधन पूरी तरह से एकजुट हैं.

लालू यादव ने अमित शाह पर हमला बोला
लालू यादव ने अमित शाह पर हमला बोला

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 7, 2023, 12:04 PM IST

Updated : Dec 7, 2023, 1:16 PM IST

आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव

पटना:आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव ने अमित शाह पर जोरदार हमला बोला है. जम्मू कश्मीर के हालात के लिए उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री को जिम्मेदार ठहराया है. साथ ही कहा कि अभी भी वहां लगातार आतंकी हमले हो रहे हैं, स्थिति पहले से भी खराब है. दरअसल, बुधवार को लोकसभा में जम्मू कश्मीर (संशोधन) विधेयक 2023 और जम्मू कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक 2023 पर चर्चा के दौरान अमित शाह ने दावा किया था कि धारा 370 के हटने के बाद वहां अलगाववाद समाप्त हुआ है और आतंकवाद में बहुत कमी आई है.

अमित शाह पर लालू यादव का पलटवार:अमित शाह के जम्मू-कश्मीर को लेकर दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव ने कहा कि अभी जो हमले हो रहे हैं, वास्तव में उसके लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और मोदी सरकार की नीतियां जिम्मेदार है.

"अमित शाह को कोई जानकारी नहीं है. PoK और जम्मू-कश्मीर में अभी जो हमले हो रहे हैं, उन सबके लिए अमित शाह जिम्मेदार हैं"- लालू प्रसाद यादव, राष्ट्रीय अध्यक्ष, आरजेडी

अमित शाह ने क्या कहा था?:दरअसल, बुधवार को सदन में बोलते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था, "दो बड़ी गलतियां (पूर्व पीएम) पंडित जवाहरलाल नेहरू के प्रधानमंत्री काल में उनके लिए हुए निर्णयों से हुईं, जिसके कारण कश्मीर को कई वर्षों तक नुकसान उठाना पड़ा. पहला है, जब हमारी सेना जीत रही थी तब युद्धविराम की घोषणा करना. सीजफायर लगाया गया, अगर तीन दिन बाद सीजफायर होता तो PoK आज भारत का हिस्सा होता. दूसरा है अपने आंतरिक मुद्दे को UN में ले जाना.''

इंडिया गठबंधन पर क्या बोले लालू?: वहीं, इंडिया गठबंधन की बैठक और लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर लालू यादव ने कहा कि 17-18 दिसंबर को हमारे गठबंधन की अगली बैठक होगी, जहां सभी विपक्षी दलों के बड़े नेता मिलकर बीजेपी के खिलाफ रणनीतियों पर मंथन करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि लोकसभा चुनाव को लेकर हम सबने अपने स्तर से तैयारी कर ली है. सभी लोग मिलकर मोदी सरकार को सत्ता से उखाड़ फेकेंगे.

Last Updated : Dec 7, 2023, 1:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details