दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राजद सांसद का सरकार पर तीखा वार, कहा- बौनी समझ के लोग लंबा इतिहास नहीं लिख सकते - संसद समाचार

राजद सांसद का सरकार पर तीखा वार, कहा- बौनी समझ के लोग लंबा इतिहास नहीं लिख सकते. राष्ट्रपति के अभिभाषण में जिन मुद्दों का जिक्र नहीं हुआ उसका जिक्र करते हुए मनोज झा ने कहा कि राष्ट्रपति का अभिभाषण दलगत भावना से ऊपर होना चाहिए. उन्होंने कहा कि नॉर्थ ईस्ट का जिक्र किया गया. 14 नागरिकों की बर्बर हत्या पर कुछ नहीं कहा गया. उन्होंने कहा कि अभिभाषण सादा डॉक्यूमेंट नहीं, दर्द और पीड़ा का उल्लेख करने वाला होना चाहिए.

rjd mp manoj kr jha rajya sabha
राजद सांसद मनोज कुमार झा

By

Published : Feb 4, 2022, 12:25 PM IST

Updated : Feb 4, 2022, 12:39 PM IST

नई दिल्ली : राजद सांसद मनोज कुमार झा ने राज्य सभा (rjd mp manoj kr jha rajya sabha) में देश के बदलते हालात का चित्रण करने का प्रयास किया. उन्होंने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि बौनी समझ के लोग लंबा इतिहास नहीं लिख सकते. राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान राष्ट्रीय जनता दल की ओर से मनोज कुमार झा ने कहा कि आज लोग कृष्ण और करीम के बीच दीवार खड़ी करने का कुत्सित प्रयास कर रहे हैं.

राष्ट्रपति के अभिभाषण में जिन मुद्दों का जिक्र हुआ उसके संदर्भ में मनोज कुमार झा ने कहा कि जिन परिवारों के चिराग बुझे, उनके लिए मौत आंकड़ा नहीं है. सरकार को संवेदनशील होना चाहिए. उन्होंने कहा कि समानता और बंधुत्व के बारे में आंबेडकर का जिक्र हुआ. उन्होंने खुद कहा था- लोकतंत्र के लिए सबसे बड़ा खतरा हीरो वर्शिप. व्यक्ति केंद्रित सरकार होने पर लोकतंत्र खत्म होता है.

राज्य सभा में राजद सांसद मनोज कुमार झा

बजट सत्र की अन्य खबरें-

Last Updated : Feb 4, 2022, 12:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details