दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

रामसूरत राय के इस्तीफे को लेकर भड़के तेजस्वी, सदन को बताया 'जेडीयू और बीजेपी का दफ्तर' - आरजेडी का राजभवन मार्च

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नेतृत्व में राजद विधायकों ने बिहार में मंत्री रामसूरत राय के इस्तीफे को लेकर राजभवन मार्च किया. इस दौरान ईटीवी भारत से बातचीत में तेजस्वी ने कहा कि विपक्ष की बातों को विधानसभा अध्यक्ष नहीं सुनते हैं.

tejasvi
tejasvi

By

Published : Mar 13, 2021, 4:56 PM IST

Updated : Mar 13, 2021, 5:31 PM IST

पटना : बिहार में मंत्री रामसूरत राय के इस्तीफे को लेकर राजनीति ऊफान पर है. राजद इस मुद्दे को भुनाने में जुटी हुई है. राजद विधायकों ने विधानसभा में हंगामा किया. इसके बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नेतृत्व में राजद विधायकों ने राजभवन मार्च किया. इस दौरान ईटीवी भारत से बातचीत में तेजस्वी ने कहा कि विपक्ष की बातों को विधानसभा अध्यक्ष नहीं सुनते हैं.

तेजस्वी ने विधानसभा अध्यक्ष पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए कहा कि वे जदयू और भाजपा के लिए काम कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि सदन जेडीयू और बीजेपी का दफ्तर हो गया है. वहां सही बातों को नहीं रखने दिया जा रहा है. साक्ष्य होने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.

रामसूरत राय के इस्तीफे को लेकर भड़के तेजस्वी यादव

तेजस्वी यादव ने कहा कि हम सदन की पटल पर मंत्री रामसूरत राय के खिलाफ ज्यादा से ज्यादा साक्ष्य रखने जा रहे थे, जिसे नहीं रखने दिया गया.

इससे पहले भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री रामसूरत राय को लेकर विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ. विपक्षी दल रामसूरत की इस्तीफे की मांग पर अड़े हुए हैं. विधानसभा में हंगामा करने के बाद राजद के विधायक विधानसभा अध्यक्ष के चेंबर के सामने बैठकर हंगामा करने लगे. जहां उनका प्रदर्शन काफी देर तक चला.

बिहार विधानसभा में मचा हंगामा

राजद विधायकों का कहना है कि उनकी बातों को सदन में नहीं सुना जाता है. साथ ही विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा पर राजद विधायकों ने पक्षपात करने का भी आरोप लगाया. राजद विधायकों ने कहा कि मजबूरन वे लोग विधानसभा अध्यक्ष के चेंबर के सामने बैठे हैं.

शनिवार सुबह तेजस्वी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा था. साथ ही उन्होंने राजस्व मंत्री की जमीन से बरामद शराब के मामले पर सही से जांच की भी मांग की है.

यह भी पढ़ें -पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा टीएमसी में शामिल, BJP सरकार की नीतियों पर तंज

'बच नहीं सकते राजस्व मंत्री'
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने दावा किया कि संदिग्ध जमीन पर संचालित स्कूल के संस्थापक मंत्री रामसूरत राय हैं और व्यवस्थापक उनके भाई हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि यह स्कूल मंत्री के पिता के नाम पर चल रहा था, इसलिए वे दावा नहीं कर सकते कि स्कूल से उनका कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने कहा कि लीज पर किसी की जमीन लेकर कोई जमीन के मालिक के नाम पर स्कूल नहीं खोलता. इसलिए राजस्व मंत्री इससे बच नहीं सकते.

बता दें की राम सूरत राय के भाई द्वारा संचालित स्कूल से अवैध शराब की अवैध वसूली के मामले को लेकर बिहार विधानसभा में राजद विधायकों और तेजस्वी यादव ने राम सूरत राय के इस्तीफे की मांग की. जिसके बाद बिहार विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ.

Last Updated : Mar 13, 2021, 5:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details