पटना: बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को महागठबंधन विधानमंडल दल की बैठक में आरजेडी एमएलसी सुनील सिंहकी क्लास लगाते हुए कहा था कि हमें पता है आजकल आप किसके (अमित शाह) टच में हैं. इस बयान के बाद बीजेपी, नीतीश कुमार पर हमलावर है और राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने नीतीश कुमार पर विधायकों की फोन टैपिंग का आरोप लगाया है.
पढ़ें-Bihar Politics: 'विधायकों का फोन रिकार्ड करवाते हैं नीतीश कुमार', सुशील मोदी का CM पर बड़ा आरोप
बोले भाई वीरेंद्र- 'सुशील मोदी को नहीं कोई काम':सुशील मोदी के फोन टैपिंग के आरोपों का महाघठबंधन के घटक दलों ने खंडन किया है. आरजेडी विधायक भाई विरेंद्र ने कहा कि हम लोगों का फोन टैपिंग नहीं होता है और हम लोगों को डर भी नहीं है. सुशील मोदी मीडिया में बने रहने के लिए इस तरह की बात करते हैं.
"सुशील मोदी के पास कोई काम है. ना जनता और ना राजनीति में महत्व है. महागठबंधन विधानमंडल दल की बैठक में मुख्यमंत्री ने इस तरह की बात भी नहीं की है, यह झूठी खबर है. नीतीश कुमार ने कहा था कि हमें बयानबाजी से बचना है और महागबंधन की एकजुटता को दिखाना है."- भाई वीरेंद्र, आरजेडी विधायक
शब्दों की मर्यादा भूले भाई वीरेंद्र: सुशील मोदी पर निशाना साधते हुए भाई वीरेंद्र शब्दों की मर्यादा भी भूल बैठे. उन्होंने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा कि बालू मामले में मेरा नाम गलत ढंग से डाल दिया गया और हम उस दौरान आईजी को गाली देकर बात करते थे. फिर बाद में जब सबको लगा कि मेरा नाम गलत तरीके से डाला गया है तो फिर हमें मामले से निकाला गया.हालांकि भाई वीरेंद्र ने ये भी कहा कि हमें गाली नहीं देनी चाहिए थी.
'कुर्सी जाने का डर':फोन टैपिंग को लेकर पहले भी खूब सियासत होती रही है. अब सुशील मोदी के बयान पर बिहार में जहां बीजेपी के विधायक नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कह रहे हैं कि नीतीश कुमार डरे हुए हैं इसलिए फोन टैपिंग कराने की आशंका है. उन्हें कुर्सी जाने का डर सता रहा है. बीजेपी विधायक हरि भूषण ठाकुर ने तो यहां तक कहा कि मुख्यमंत्री बीजेपी से डरे हुए हैं.
"सुनील सिंह से जो बातें नीतीश कुमार ने कही साफ है उन्हें आरजेडी से सत्ता जाने का डर सता रहा है.यही कारण है कि चार्जशीटेड उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से इस्तीफा मांगने की हिम्मत नहीं जुटा रहे हैं."-हरि भूषण ठाकुर बचौल, बीजेपी विधायक
"नीतीश कुमार यदि तेजस्वी यादव से इस्तीफा ले लेंगे तो आरजेडी उन्हें कुर्सी से उतार देगी. इसलिए डरे हुए हैं. बीजेपी का दरवाजा उनके लिए अब दरवाजा बंद हो चुका है."- नितिन नवीन, बीजेपी विधायक
सुनील सिंह की नीतीश ने लगाई थी क्लास: दरअसल सोमवार को नीतीश कुमार की अध्यक्षता में महागठबंधन की बैठक हुई थी. बैठक में महागठबंधन के सभी घटक दल के सदस्य मौजूद थे. इस दौरान नीतीश ने सुनील सिंह को कहा कि आप लालू यादव के करीबी हैं और अमित शाह के साथ वाली तस्वीर लगाते हैं. बीजेपी से आप लोकसभा का टिकट लेना चाहते हैं. यह सब काम मत करिए. वहीं इस बैठक के बाद सुनील सिंह मीडिया के सवालों का बहुत सोच समझकर जवाब देते दिखे थे और लालू के प्रति अपनी वफादारी का एक बार फिर से ऐलान किया.
सुशील मोदी ने लगाया फोन टैपिंग का आरोप: सुशील मोदी ने नीतीश कुमार के सुनील सिंह को लेकर दिए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए हमला किया है. सुशील मोदी ने दावा किया है कि कौन एमएलए किससे मिलता है, कहां जाता है, इन सबकी निगरानी नीतीश कुमार खुफिया तरीके से करवाते हैं. सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार विधायकों का फोन टैप कराते हैं. उन्हें कुर्सी जाने का डर है.