मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर बोले तेजस्वी यादव जहानाबाद:बिहार के जहानाबाद में एक कार्यक्रम में पहुंचे डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से जब मुख्यमंत्री पद को लेकर सवाल (RJD Leader Tejashwi Yadav On CM Post) पूछा गया कि तो उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बनने की बहुत जल्दी अभी नहीं है. तेजस्वी ने कहा कि महागठबंधन का एक ही लक्ष्य है कि 2024 में बीजेपी को सत्ता से बाहर करना है.
ये भी पढ़ें: Bihar Politics: 'होली के बाद बिहार के सीएम होंगे तेजस्वी यादव'.. RJD विधायक का दावा
मुख्यमंत्री के सवाल पर बोले तेजस्वी- जल्दी नहीं : तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि जो बातें मीडिया में चल रही है. ऐसी कोई बात महागठबंधन में नहीं है. हम सबका लक्ष्य एक ही है कि 2024 में बीजेपी को सत्ता से उखाड़ फेंकना है. फिलहाल, हमारी सरकार मुख्यमंत्री नीतीश जी के नेतृत्व में चल रही है, इसलिए मुझे कोई जल्दी नहीं है.
'मार्च 2023 में होगी तेजस्वी की ताजपोशी' : इससे पहले, मंगलवार को बिहार के रोहतास जिले के दिनारा से आरजेडी विधायक विजय मंडल ने यह कह कर सियासी हलचल बढ़ा दी कि तेजस्वी यादव 2025 में नहीं बल्कि 2023 मार्च में ही मुख्यमंत्री बनेंगे. उन्होंने दावा किया कि नीतीश कुमार अगले महीने तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री की कुर्सी सौंप देंगे.
''मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हम सब को भरोसा है. नीतीश जी पहले कह चुके हैं कि साल 2025 में बिहार विधानसभा चुनाव तेजस्वी यादव के नेतृत्व में लड़ा जाएगा. लेकिन 2025 अभी दूर है. ऐसे में नीतीश जी अगले महीने (मार्च 2023) मुख्यमंत्री की कुर्सी तेजस्वी यादव को सौंप देंगे. ऐसे में यह तय है कि तेजस्वी फागुन के बाद मुख्यमंत्री बनेंगे''- विजय मंडल, आरजेडी विधायक, दिनारा
मांझी के बयान पर क्या बोले तेजस्वी :जहानाबाद पहुंचे तेजस्वी यादव से जब पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के बयान पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हर पिता चाहता है कि उसके बेटे को अच्छा पद मिले, इसमें गलत क्या है. बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा था कि, हम भी संतोष को मुख्यमंत्री के रूप में प्रेषित करते हैं, संतोष युवा है और पढ़ा लिखा है. मांझी ने आगे कहा था कि मुख्यमंत्री के लिए बहुत लोगों का नाम सामने आता रहता है, जिन्हें वो (संतोष) पढ़ा सकता है.
जहानाबाद में तेजस्वी यादव:बता दें कि डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव बिहार के जहानाबाद के वाणावर पहाड़ों की तलहटी के बीच पर्यटन विभाग की ओर से बनाए जा रहे रोपवे कार्यों का निरीक्षण करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कार्यों में तेजी लाने और जल्द से जल्द रोपवे का निर्माण करने का निर्देश दिया. उन्होंने वाणावर में ही पर्यटकों के लिए बने पर्यटक भवन का भी उद्घाटन किया. साथ ही उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक कर वाणावर को पर्यटन के क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा विकसित करने पर जोर दिया.