पटना:एक बार फिर बिहार में अग्निवीर पर सियासत(Politics on Agniveer in Bihar) गरमा गई है. पहले जहां जेडीयू नेता उपेंद्र कुशवाहा (JDU leader Upendra Kushwaha ) ने सेना की बहाली में जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate in Army Recruitment) को लेकर सवाल उठाया था, वहीं अब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) ने भी केंद्र सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने ट्वीट कर बेहद तल्ख लहजे में कहा कि जातिगत जनगणना से दूर भागने वाली सरकार देश के लिए जान देने वाले अग्निवीर भाइयों से जाति पूछती है.
ये भी पढ़ें: बोले शाहनवाज- युवा अग्निवीर बनकर देश की सेवा करना चाहते हैं.. विपक्षी भटका रहे
'जात न पूछो साधु की लेकिन जात पूछो फौजी की': आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'जात न पूछो साधु की लेकिन जात पूछो फौजी की. संघ की बीजेपी सरकार जातिगत जनगणना से दूर भागती है लेकिन देश सेवा के लिए जान देने वाले अग्निवीर भाइयों से जाति पूछती है. ये जाति इसलिए पूछ रहे हैं, क्योंकि देश का सबसे बड़ा जातिवादी संगठन आरएसएस बाद में जाति के आधार पर अग्निवीरों की छंटनी करेगा.