दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बिना अनुमति प्रदर्शन करना पड़ा महंगा, एक घंटे बाद रिहा हुए तेजस्वी - बिना अनुमति प्रदर्शन करना पड़ा महंगा

बिहार में विरोध प्रदर्शन के दौरान हिरासत में लिए गए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को रिहा कर दिया गया है. पुलिस ने उन्हें और राजद के शीर्ष नेताओं को एसकेएम में एक घंटे तक हिरासत में रखने के बाद छोड़ दिया.

तेजस्वी
तेजस्वी

By

Published : Mar 23, 2021, 7:41 PM IST

पटना: पुलिस ने विरोध प्रदर्शन के दौरान हिरासत में लिए गए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को छोड़ दिया है. उन्हें और राजद के कई शीर्ष नेताओं को राजधानी स्थित डाकबंगला चौक पर विरोध प्रदर्शन के दौरान हिरासत में लिया गया था. पुलिस ने नेता प्रतिपक्ष के साथ अन्य सभी नेताओं को भी छोड़ दिया है.

भ्रष्टाचार, महंगाई, बेरोजारी जैसी तमाम मुद्दों को लेकर राजद नेता और कार्यकर्ता तेजस्वी यादव के आह्वान पर इकट्ठा हुए थे. राजद कार्यकर्ता पटना स्थित गांधी मैदान से विधानसभा मार्च के लिए निकले थे. जिन्हें पुलिस ने डाकबंगला चौक पर रोक लिया था.

हिरासत से छूटे तेजस्वी

वहीं, राजद नेता और कार्यकर्ताओं से टकराव के बाद पुलिस ने हल्का लाठीचार्ज भी किया था. इस झड़प के बीच पटना पुलिस ने नेता प्रतिपक्ष सहित पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव समेत कई नेताओं को हिरासत में लेकर कृष्ण मेमोरियल हॉल में बिठाया था. वहीं, हिरासत से छूटने के बाद नेता प्रतिपक्ष विधानसभा के लिए रवाना हो गए.

पढ़ें:एक अप्रैल से 45 साल से अधिक आयु वाले भी लगवा सकेंगे कोरोना टीका

पुलिस ने अबतक दायर नहीं की है एफआईआर
राजद नेताओं के रिहा करने के बाद कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और सरकार से रोजगार देने की मांग की. पुलिस ने अभी तक किसी भी राजद कार्यकर्ता पर एफआईआर दायर नहीं की है. इस बाबत पुलिसकर्मी अपने वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क साधे हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details