दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Bihar Crime: आरजेडी नेता सुनील राय अगवा, घर के बाहर से स्कॉर्पियो में उठा ले गए बदमाश - राजद नेता सुनील राय का अपहरण

बिहार के छपरा में राजद नेता सुनील राय का अपहरण (RJD leader Sunil Rai Kidnapped) कर लिया गया है. आज सुबह अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया है. बेखौफ अपराधियों ने RJD नेता को उनके घर के बाहर से अगवा किया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 14, 2023, 12:25 PM IST

Updated : Mar 14, 2023, 1:39 PM IST

आरजेडी नेता का छपरा में अपहरण

छपरा: बिहार के छपरा से बड़ी खबर सामने आई है. आज अहले सुबह साढ़ा बाजार समिति में स्थित आवास से राजद नेता सुनील राय का अपहरण (leader Sunil Rai Kidnapped in Chapra) कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि सुनील राय अपने आवास पर ही थे जब आज सुबह करीब 4 बजे उनके मोबाइल पर फोन आया. उसके बाद वह अपने घर से बाहर निकले तो घर के बाहर स्कॉर्पियो पर चार-पांच लोग थे. स्कॉर्पियो सवार लोगों ने पहले उनसे वाद विवाद किया और उसके बाद उन्हें जबरन गाड़ी पर बैठा लिया. वो उन्हें अपने साथ लेकर चले गए. घटना के बाद देखते ही देखते सुनील राय के आवास पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई.

पढ़ें-Bihar Politics: अब सीएम को लेटर लिखकर भाई बीरेन्द्र ने की CBI और ED पर कानून बनाने की मांग


छपरा से RJD नेता सुनील राय का अपहरण :इस घटना की जानकारी के बाद पुलिस प्रशासन भी घटनास्थल पर पहुंच गई है. मामले में अभी एफआईआर नहीं हुई है. एफआईआर दर्ज करने की तैयारी की जा रही है. राजद से जुड़े सुनील राय ने इस बार का विधानसभा चुनाव निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में लड़ा था जिसमें उनकी हार हुई थी. मामले में सुनील राय के पिता राम विलास राय ने बताया है कि वह घर पर ही थे जब उन्हें एक फोन कॉल आया था, जिसके बाद वह घर के बाहर निकल गए. उस समय के बाद से वो घर वापस लौटकर नहीं आए. परिजनों ने सभी जगह खोजबीन कर ली है.

CCTV में कैद पूरी घटना : पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि कुछ लोग सुनील राय को जबरन गाड़ी में बिठा रहे है. उसके बाद मौके से फरार हो जाते है. इधर घटना के संबंध में मुफ्फसिल थाना प्रभारी ने फिलहाल कुछ भी कहने से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि जांच जारी है. आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

''आज सुबह बेटे को कुछ लोगों ने फोन किया था. सुबह वो घर से निकला, घर के बाहर पहले से वे लोग खड़े थे. पांच छह की संख्या में लोग गाड़ी से आए थे. बंदूक दिखाकर उसका अपहरण कर लिया.'' - रामविलास राय, सुनील राय के पिता


"उन्हें कॉल आया और ऑफिस पर बुलाया गया, ऑफिस पर बुलाने के बाद वापस से सुबह 4 बेजे कॉल आया. जिसके बाद वह घर से बाहर निकले. घर के बाहर स्कॉर्पियो पर चार-पांच लोग आए थे. उन से पहले किसी बात को लेकर विवाद हुआ फिर वो अपने साथ स्कॉर्पियो में लेकर चले गएं."- स्थानीय

जमीन विवाद में अपहरण: सुनील राय जमीन व्यवसाय से जुड़े हुए हैं और कहीं ना कहीं यह अपहरण इस ओर इशारा करता है. वहीं उनके आवास पर सैकड़ों की भीड़ जमा है और घर वालों की स्थिति काफी खराब है. सुनील राय के वृद्ध पिता रामविलास राय काफी भावुक हैं और बहुत कम ही किसी से बात कर रहे हैं. राजद के सभी नेता धीरे-धीरे वहां पहुंच रहे हैं. फिलहाल इलाके में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. वहीं छपरा का ये मुद्दा विधानसभा में भी उठाया गया है. इसे लेकर बीजेपी नेता हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा है कि बिहार में अपहरण उद्योग फल-फूल रहा है.

Last Updated : Mar 14, 2023, 1:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details