दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

VIDEO: गर्ल डांसर को गोदी में उठाकर RJD नेता बोले- 'जिला टॉप लागेलू' - motihari viral video

पूर्वी चंपारण के कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र में नाइट कर्फ्यू के दौरान ऑर्केस्ट्रा डांसर के साथ राजद नेता का डांस ( RJD Leader Dance ) तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में राजद नेता रामचंद्र यादव महिला डांसर को गोद में उठाकर डांस करते नजर आ रहे हैं. देखें वीडियो...

'जिला टॉप लागेलू'
'जिला टॉप लागेलू'

By

Published : Jun 30, 2021, 7:55 AM IST

पूर्वी चंपारण (मोतिहारी):जिले के कल्याणपुर प्रखंड ( Kalyanpur Block ) क्षेत्र में अनलॉक बिहार में नाइट कर्फ्यू के दौरान ऑर्केस्ट्रा के गर्ल डांसर के साथ एक राजद नेता का डांस वायरल (RJD Leader Dance Viral) हो रहा है. प्रखंड के बखरी पंचायत के पैक्स अध्यक्ष सह राजद नेता रामचंद्र यादव ( RJD leader Ramchandra Yadav ) उर्फ चेन्नई यादव भोजपुरी गाना पर ऑर्केस्ट्रा डांसर के साथ ठुमका लगाते वायरल वीडियो में दिख रहे हैं. नाइट कर्फ्यू के दौरान ऑर्केस्ट्रा डांसर( Orchestra Dancer ) के साथ राजद नेता ने कोरोना के दिशा निर्देशों का जमकर धज्जियां उड़ाई.

यह भी पढ़ें -'छप्पर तोड़' नाच देख गर्ल डांसर भी शरमा गई, आप भी देखिए भोजपुरी गाने पर 'फूस वाला डांस'

शादी समारोह में हो रहा था ऑर्केस्ट्रा डांस
बताया जाता है कि कल्याणपुर प्रखंड के बैरागी टोला में सोमवार को एक लड़की की शादी थी. बारात में ऑर्केस्ट्रा के साथ महिला डांसर भी आयी थी. बारात जब दरवाजे पर पहुंचने वाली थी. उसी समय ऑर्केस्ट्रा की गर्ल डांसर के डांस को देख पैक्स अध्यक्ष रामचंद्र यादव अपना आपा खो बैठे और सारी हदों को पार करते हुए डांसर के साथ ठुमका लगाने लगे. वीडियो में डांस करने के अलावा राजद नेता अभद्र और अश्लील इशारे करते हुए महिला डांसर को गोद में उठाकर डांस करते नजर आए. जिसका वीडियो बनाकर किसी ने वायरल कर दिया.

राजद से जुड़े हुए हैं पैक्स अध्यक्ष
पैक्स अध्यक्ष रामचंद्र यादव उर्फ चेन्नई यादव राजद के कार्यकर्ता बताये जा रहे हैं. इधर, कल्याणपुर थानाध्यक्ष बालेश्वर प्रसाद ने बताया कि वायरल वीडियो प्राप्त हुआ है. वरीय पदाधिकारी के आदेश के बाद उचित करवाई की जाएगी. हालांकि, इस संबंध में पैक्स अध्यक्ष रामचंद्र यादव उर्फ चेन्नई यादव कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें -नौबतपुर में बार-बालाओं के डांस में फायरिंग, फंस गई तमंचे में गोली...जानें फिर क्या हुआ?

बात दें कि बिहार सरकार ने फिलहाल कोरोना से निजात दिलाने के लिए अभी अनलॉक जारी रखा है. जिसके तहत बिहार में नाइट कर्फ्यू है. मतलब शाम 8 बजे से सुबह 5 बजे तक कोई काम नहीं. नाच-गाने जैसे प्रोग्राम्स पर तो खास पाबंदी है. लेकिन सरकार के दिशा निर्देशों को ताक पर रखकर, यहां नाइट कर्फ्यू की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है और कानून के रखवालों को भनक तक नहीं लगती है.

नोट: ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details