पूर्वी चंपारण (मोतिहारी):जिले के कल्याणपुर प्रखंड ( Kalyanpur Block ) क्षेत्र में अनलॉक बिहार में नाइट कर्फ्यू के दौरान ऑर्केस्ट्रा के गर्ल डांसर के साथ एक राजद नेता का डांस वायरल (RJD Leader Dance Viral) हो रहा है. प्रखंड के बखरी पंचायत के पैक्स अध्यक्ष सह राजद नेता रामचंद्र यादव ( RJD leader Ramchandra Yadav ) उर्फ चेन्नई यादव भोजपुरी गाना पर ऑर्केस्ट्रा डांसर के साथ ठुमका लगाते वायरल वीडियो में दिख रहे हैं. नाइट कर्फ्यू के दौरान ऑर्केस्ट्रा डांसर( Orchestra Dancer ) के साथ राजद नेता ने कोरोना के दिशा निर्देशों का जमकर धज्जियां उड़ाई.
यह भी पढ़ें -'छप्पर तोड़' नाच देख गर्ल डांसर भी शरमा गई, आप भी देखिए भोजपुरी गाने पर 'फूस वाला डांस'
शादी समारोह में हो रहा था ऑर्केस्ट्रा डांस
बताया जाता है कि कल्याणपुर प्रखंड के बैरागी टोला में सोमवार को एक लड़की की शादी थी. बारात में ऑर्केस्ट्रा के साथ महिला डांसर भी आयी थी. बारात जब दरवाजे पर पहुंचने वाली थी. उसी समय ऑर्केस्ट्रा की गर्ल डांसर के डांस को देख पैक्स अध्यक्ष रामचंद्र यादव अपना आपा खो बैठे और सारी हदों को पार करते हुए डांसर के साथ ठुमका लगाने लगे. वीडियो में डांस करने के अलावा राजद नेता अभद्र और अश्लील इशारे करते हुए महिला डांसर को गोद में उठाकर डांस करते नजर आए. जिसका वीडियो बनाकर किसी ने वायरल कर दिया.