दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बिहार विधान परिषद चुनाव: सवर्णों को तरजीह और दलित वोट बैंक पर नजर, MY समीकरण वाले RJD का नया वर्जन

बिहार में 24 सीटों पर एमएलसी चुनाव (MLC Elections on 24 Seats in Bihar) होना है. हालांकि अभी तक चुनाव की तारीखों की घोषणा नहीं हुई है लेकिन लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव ने बिहार विधान परिषद चुनाव में टिकट बंटवारे को लेकर भविष्य की रणनीति तय कर रही है. इसी को ध्यान में रखकर आरजेडी बड़ा राजनीतिक खेल खेल रही है. राजद जिसे पहले MY (मुस्लिम-यादव) समकीरण को अपना मजबूत आधारा बनाया था आज वो अपनी उस धारणा को बदलती दिख रही है.

Lalu Yadav And Others
लालू यादव व अन्य (फाइल फोटो)

By

Published : Feb 20, 2022, 2:31 AM IST

पटना:बिहार विधान परिषद चुनाव(Bihar Legislative Council Election) के लिए राष्ट्रीय जनता दल(RJD) ने ना सिर्फ इस बार अपने परंपरागत सहयोगी कांग्रेस से किनारा कर लिया, बल्कि पूरी तरह खुद पर भरोसा करते हुए इस बार मुस्लिम-यादव समीकरण (MY Equation) पर जोर देने की बजाय टिकट देने में सवर्णों को खासी तरजीह दी है. ये आरजेडी का बिल्कुल नया स्वरूप है. जिसमें 'एमवाई' की जगह सवर्ण और दलितों को साधने की कोशिश हो रही है.

अबतक जिन 23 सीटों के लिए आरजेडी ने उम्मीदवारों ने नाम तय किए हैं, उनमें 5 भूमिहार, 4 राजपूत और एक ब्राह्मण जाति से हैं. आरजेडी ने इस चुनाव में दलित वोट बैंक पर भी नजर जमाई है जो बिहार में करीब 16% के आसपास हैं. अब तक इस वोट बैंक पर रामविलास पासवान और जीतनराम मांझी जैसे नेताओं का एकाधिकार माना जाता रहा है. इस वोट बैंक को साधने के लिए आरजेडी ने इस बार भीम आर्मी का सहारा लिया है. भीम आर्मी ने विधान परिषद के स्थानीय निकाय की 24 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए आरजेडी को समर्थन दिया है.

एक रिपोर्ट.

भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष जौहर आजाद ने बताया कि इस बार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद और आरजेडी के शीर्ष नेताओं ने मिलकर बिहार विधान परिषद चुनाव में एक-दूसरे का सहयोग करने का फैसला किया है. जौहर आजाद ने यह भी कहा कि इस चुनाव में हम आरजेडी उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार करेंगे और भविष्य में होने वाले चुनाव में भी आरजेडी और भीम आर्मी मिलकर चुनाव मैदान में उतरेंगे.

इधर, आरजेडी के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि एमवाई समीकरण का नाम लेकर हमारे विरोधियों ने एक गलत मैसेज दिया था. सच्चाई यह है कि हम सबको साथ लेकर चलने वाले हैं. उन्होंने कहा कि इस बार के चुनाव में हमें समाज के सभी वर्ग के लोगों का सहयोग मिलेगा, यह बिल्कुल तय है.

ये भी पढ़ें - Political Super Sunday: मिलेंगे केसीआर व ठाकरे, जानें क्या हैं इसके राजनीतिक मायने

वहीं, बीजेपी प्रवक्ता विनोद कुमार शर्मा ने कहा कि आरजेडी ने अपने परंपरागत वोट बैंक को दरकिनार कर अपना ही नुकसान किया है. उन्होंने कहा कि आरजेडी के जिन सवर्णों की बात हो रही है, वे दरअसल धनबली और बाहुबली हैं. आरजेडी का चरित्र बिहार की जनता अच्छी तरह जानती है. इसलिए इस बार के चुनाव में भी एनडीए को सभी 24 सीटों पर जीत हासिल होगी.

दरअसल, सवर्णों को ज्यादा संख्या में टिकट देकर और दलित वोट बैंक को साधने के लिए भीम आर्मी का सहारा लेकर आरजेडी ने जो कवायद इस चुनाव में की है, उसका परिणाम तो आने वाला रिजल्ट ही बताएगा. अब एक खास दायरे से निकालकर तेजस्वी का नया आरजेडी नए दौर से गुजर रहा है. ऐसे में इस नए प्रयोग में उन्हें कितनी सफलता मिलती है, यह देखने वाली बात होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details