दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राजद की मांग, कोरोना संकट में बिना राशन कार्ड वालों को भी मिले मुफ्त राशन - RJD demands Free ration

कोरोना संकट अभी खत्म नहीं हुआ है ऐसे में राजद ने केंद्र सरकार से मांग की है कि जिन गरीब लोगों के पास राशन कार्ड नहीं है उनको भी मुफ्त राशन दिया जाए.

राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रो. सुबोध मेहता
राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रो. सुबोध मेहता

By

Published : Aug 20, 2021, 2:38 PM IST

Updated : Aug 20, 2021, 3:39 PM IST

नई दिल्ली : कोरोना व लॉकडाउन के कारण कई गरीब, जरुरतमंद लोगों का रोजगार चला गया. उनके सामने अनाज का संकट पैदा हो गया है. ऐसे में आरजेडी ने सभी गरीब परिवारों को अनाज देने की मांग की है, चाहे उनके पास राशन कार्ड हो या नहीं.

राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रो. सुबोध मेहता ने कहा कि कोरोना संकट अभी खत्म नहीं हुआ है. तीसरा लहर भी जल्द आने की संभावना है. कोरोना व लॉकडाउन के कारण कई गरीब, जरुरतमंद लोगों का रोजगार चला गया. उन लोगों के सामने अनाज का संकट पैदा हो गया है.

राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रो. सुबोध मेहता

उन्होंने कहा कि 'RJD की तरफ से मैं केंद्र सरकार से मांग कर रहा हूं कि जिन गरीब लोगों के पास राशन कार्ड नहीं है उनको भी मुफ्त राशन दिया जाए ताकि भुखमरी से कोई गरीब, बेसहारा ना मरे.'

उन्होंने कहा कि 'राशन कार्डधारकों को नवंबर तक मुफ्त अनाज मिलना है लेकिन मेरी मांग है कि इसको नवंबर के आगे भी बढ़ाया जाए क्योंकि कब तक कोरोना रहेगा यह कोई नहीं जानता. राजद की मांग है कि जब तक राशन कार्डधारकों को मुफ्त अनाज मिलेगा तब तक बिना राशन कार्ड धारकों को भी मिलना चाहिए. इस दिशा में केंद्र सरकार जल्द ठोस कदम उठाए.

80 करोड़ लाभार्थियों को मिल रहा खाद्यान्न
बता दें कोरोना संकट में गरीबों, जरूरतमंदों के सामने अन्न की कमी न हो इसके मद्देनजर केंद्र सरकार की ओर से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना (NFSA) के 80 करोड़ लाभार्थियों को अलग से मुफ्त में पांच किलो खाद्यान्न (गेहूं - चावल) प्रतिमाह प्रति व्यक्ति के हिसाब से दिया जा रहा है. राशनकार्ड धारकों को ही यह सुविधा मिल रही है. नवंबर तक मुफ्त अनाज मिलता रहेगा. वहीं पहले से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत 80 करोड़ राशनकार्ड धारकों को दो रुपया प्रति किलो गेहूं एवं तीन रुपया प्रति किलो चावल प्रति व्यक्ति हर महीने पांच किलो अनाज दिया जा रहा है.

पढ़ें- मुफ्त अनाज बांटने के मेगा इवेंट पर दिग्गी का तंज, मंत्री ने दिया जवाब- ब्रांडिंग में क्या बुराई

बता दें एक PMGKAY को केंद्र सरकार अपनी बड़ी उपलब्धि मान रही है. PM मोदी इस योजना के तहत मुफ्त राशन पाने वाले लाभार्थियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जारिये बात कर चुके हैं. दूसरी तरफ राजद सरकार को घेर रही है कि आखिर बिना राशन कार्ड वालों काे कोरोना संकट में मुफ्त राशन क्यों नहीं दिया जा रहा?

पढ़ें- जानिए, राज्यों को PMGKAY के तहत अनाज आवंटन की मात्रा, कितने लोग होंगे लाभान्वित

Last Updated : Aug 20, 2021, 3:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details