पटना : भारतीय रुपये पर तस्वीर लगाने के मामले में अब राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) भी कूद पड़ा है. पार्टी के नेता भाई अरुण कुमार (RJD Leader Arun Kumar) ने शुक्रवार को एक बयान जारी करते हुए कहा कि अगर रुपए को ऊपर उठाना है तो नोट पर महात्मा गांधी के अलावा लालू प्रसाद यादव और कर्पूरी ठाकुर की तस्वीर को लगाना (RJD Demand Lalu Yadav Photo On Indian Currency) चाहिए. अपने बयान में भाई अरुण कुमार ने कहा कि जिस प्रकार लालू प्रसाद ने घाटे में चल रहे भारतीय रेलवे को उभार कर लाभ की स्थिती में पहुंचा दिया था, उसी प्रकार अगर लालू प्रसाद की तस्वीर को भारतीय रुपये पर लगा दिया जाए तो भारतीय रुपये में डॉलर के मुकाबले मजबूती आ जायेगी.
ये भी पढ़ें - भारतीय नोट पर गांधी जी के साथ लक्ष्मी-गणेश की फोटो छापी जाए : अरविंद केजरीवाल
''अरविंद केजरीवाल ने जिस प्रकार से भारतीय करेंसी को ऊपर उठाने के लिए नोटों पर लक्ष्मी और गणेश जी की तस्वीर लगाने की मांग की है. मैं यह मांग करता हूं कि भारतीय करेंसी पर लालू जी का और जननायक कर्पूरी ठाकुर की फोटो लगनी चाहिए. एक साइड गांधी जी फोटो रहे एक साइड इन दोनों की फोटो रहे. ताकि भारतीय रुपया में जो गिरावट आ रहा है वो रुक जाए. जिस प्रकार से रेलवे में वर्षों से चली आ रही घटा प्रणाली को लालू जी ने रेल मंत्री ही समाप्त कर दिया. रेलवे मुनाफा में चलने लगा. इस प्रकार से मेरा मानना है कि लालू यादव और कर्पूरी ठाकुर की फोटो भारतीय करेंसी पर लगता है तो डॉलर के मुकाबले मजबूत होगा.''- भाई अरुण कुमार, प्रदेश महासचिव, आरजेडी