दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पुराने फॉर्म में लालू, डंडा दिखाकर बोले- दोनों सीटों पर RJD की जीत तय - Tarapur results

बिहार विधानसभा की दो सीटों के लिए हुए उपचुनाव की मतगणना जारी है. RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा है कि तेजस्वी और जगदानंद सिंह को पार्टी ने दोनों सीटों पर भेजा हुआ है.

लालू
लालू

By

Published : Nov 2, 2021, 11:08 AM IST

पटना : बिहार विधानसभा की दो सीटों के लिए हुए उपचुनाव (Bihar Bypoll) की मतगणना जारी है. नतीजों के ठीक पहले RJD सुप्रीमो लालू यादव अपने पुराने अंदाज में नजर आए हैं. तारापुर (Tarapur) और कुशेश्वरस्थान (kusheshwarasthan Result) विधानसभा उपचुनाव (Bihar bypoll Result) में काउंटिंग से पहले लालू यादव ने मीडिया में ज्यादा कुछ कहने से मना कर दिया.

मॉर्निंग वॉक पर निकले लालू यादव को जब पत्रकारों ने घेरकर तारापुर और कुशेश्वरस्थान विधानसभा उपचुनाव में काउंटिंग को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि जगदानंद सिंह को मुंगेर भेजा गया है, तेजस्वी यादव को दरभंगा. दोनों सीटों पर आरजेडी के प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित है. बता दें कि मॉर्निंग वॉक के दौरान लालू यादव के हाथ में एक लाठी था.

पुराने फॉर्म में लालू

दरभंगा पहुंचे तेजस्वी यादव ने विधानसभा उपचुनाव की मतगणना में नीतीश सरकार पर धांधली करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार का चाल-चरित्र पूरा देश जान गया है कि वह चुनाव जीतने के लिए कुछ भी कर सकते हैं. मतगणना पर हमारी पैनी नजर है.

बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने दावा किया कि हम भारी मतों से जीतेंगे. प्रशासन या कुछ लोग अगर गड़बड़ी करेंगे तो हम यहां हैं. इसलिए हम दरभंगा आए हैं. हमारी नजर हर किसी पर है. जनादेश की चोरी हम नहीं होने देंगे. यहां कई मंत्री भी डेरा डालकर बैठे हैं, उनपर भी हमारी नजर है.

बता दें कि बिहार में भविष्य की राजनीति के लिए तारापुर और कुशेश्वरस्थान पर जीत-हार, आरजेडी और जेडीयू ( RJD-JDU ) के लिए बेहद अहम है. यही वजह है कि दोनों दलों ने पूरी ताकत झोंक रखी है. न सिर्फ मतदान से पहले तक बल्कि मतदान के बाद अब नतीजों के लिए भी दोनों दलों के प्रमुख नेता वहां डेरा डाले हुए हैं.

तारापुर में RJD के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) मौजूद हैं. वहीं, JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh) भी मुंगेर में हैं. इधर, कुशेश्वरस्थान में JDU के संजय झा (Sanjay Jha) तो RJD की ओर से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) मौजूद हैं.

तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष, बिहार

पढ़ें :Bypoll Results 2021 LIVE : बंगाल की चारों सीटों पर TMC की बढ़त

मतगणना के लिए दरभंगा के कुशेश्वरस्थान में ईवीएम के लिए 14 टेबल और पोस्टल बैलेट के लिए दो टेबल बनाए गए हैं. जबकि, मुंगेर के तारापुर में ईवीएम के लिए 14 टेबल और पोस्टल बैलेट के लिए पांच टेबल बनाए गए हैं. सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गणना शुरू हुई. मतगणना केंद्र पर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है. तारापुर में 12 उम्मीदवारों और कुशेश्वरस्थान में नौ प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर है.

शनिवार को इन दोनों सीटों पर वोट डाले गए थे. तारापुर में जहां 50.04 प्रतिशत मतदान हुआ था. वहीं, कुशेश्वरस्थान में 49 फीसदी वोटिंग हुई थी. दोनों विधानसभा क्षेत्र में छह ऑब्जर्वर लगाए गए थे. चुनाव आयोग की तरफ से 318 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई थी. महिलाओं के लिए 114 मतदान केंद्र बनाए गए थे. इनमें से 54 मतदान केंद्र ऐसे थे, जहां महिला मतदान कर्मियों को तैनात किया गया था. किसी भी मतदान केंद्र पर 1200 से अधिक मतदाता नहीं थे.

बता दें कि विधानसभा चुनाव 2020 में इन दोनों सीटों पर जेडीयू के उम्मीदवार चुनाव जीतकर विधायक बने थे. बाद में इनके निधन से इन विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव करवाना पड़ा. उपचुनाव में कांग्रेस ने महागठबंधन और आरजेडी से अलग होकर दोनों सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं.

निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक, मॉक पोल के बाद सबसे पहले पोस्टल बैलट की गिनती हुई. उसके बाद ईवीएम को खोला गया. सिर्फ बिहार ही नहीं बल्कि देश की 29 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव 30 अक्टूबर को हुए थे. इसके अलावा तीन लोकसभा सीटों के लिए भी उपचुनाव के नतीजे आज आएंगे.

लोकसभा की दादर नागर हवेली, हिमाचल प्रदेश की मंडी और मध्य प्रदेश की खंडवा सीटों के लिए चुनाव हुआ है जबकि बंगाल में चार, मध्य प्रदेश-हिमाचल प्रदेश और मेघालय में 3-3, बिहार और कर्नाटक में दो-दो तथा हरियाणा, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, मिजोरम और तेलंगाना में एक-एक सीट पर उपचुनाव कराया गया है जिसके नतीजे आज आएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details