दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली एम्स के इमरजेंसी वार्ड में लालू यादव भर्ती, डॉक्टर्स ने स्वास्थ्य की दी जानकारी

लालू प्रसाद यादव को तबीयत बिगड़ने के बाद शुक्रवार को दिल्ली AIIMS में भर्ती कराया गया था. डॉक्टर्स के मुताबिक, उन्हें बुखार के साथ चक्कर आ रहे थे.

Lalu Prasad Yadav admitted in Delhi AIIMS
एम्स में भर्ती लालू प्रसाद यादव

By

Published : Nov 27, 2021, 8:31 AM IST

नई दिल्ली: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) को दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया है. लालू प्रसाद यादव को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के आपातकालीन वार्ड में भर्ती कराया गया है. लालू प्रसाद यादव को बुखार की शिकायत है. यहां डॉक्टर्स की एक टीम उनकी निगरानी कर रही है. लालू प्रसाद यादव की तबियत के बारे में डॉक्टर्स ने जानकारी दी है.

एम्स के एक डॉक्टर ने कहा कि लालू यादव बुखार से पीड़ित (Lalu Prasad Yadav Health) हैं, लेकिन उनकी हालत स्थिर है. सूत्रों ने कहा कि उन्होंने डेंगू, मलेरिया और टाइफाइड के लिए निगेटिव टेस्ट किया है, लेकिन उन्हें डॉक्टरों की कड़ी निगरानी में रखा गया है.

इससे पहले लालू यादव बीते तीन दिनों से बिहार में थे. वहां सीबीआई कोर्ट में पेशी के साथ ही राजद के कार्यालय में कार्यक्रमों में भी शामिल हुए थे. इस दौरान जीप चलाते हुए लालू का वीडियो खूब वायरल हुआ था.

पढ़ें:लालू यादव की किडनी ट्रांसप्लांट की तैयारी, सिंगापुर के डॉक्टरों से सलाह ले रहा परिवार

अपनी पिछली बिहार यात्रा के दौरान भी लालू की तबीयत बिगड़ गई थी. अचानक बिहार का दौरा बीच में रद्द कर ठीक दीपावली से पहले उन्हें वापस दिल्ली आना पड़ा था. उस दौरान भी लालू ने 10 दिनों के प्रवास में उपचुनाव में प्रचार भी किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details