इटावा: धान की बुआई का समय है. अभी तक इटावा जिले में बारिश का अकाल है. इसके लिए जसवंत नगर के भतौरा गांव की महिला किसानों ने हल चलाया है. इसमें एक 85 साल की बूढ़ी अम्मा भी शामिल हैं. हालांकि यह एक टोटका है. माना जाता है कि महिलाओं के हल चलाने से इंद्र भगवान प्रसन्न होते हैं और बारिश करते हैं. इसके लिए महिलाओं ने यह कदम उठाया है.
यूपी में इंद्र देव को खुश करने के लिए टोटका, इटावा में महिलाओं ने चलाया हल
उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में बारिश नहीं हो रही है. इससे किसानों की फसलों का नुकसान हो रहा है. इसके लिए जिले की महिलाओं ने हल चलाया है. यह एक टोटका है. माना जाता है कि महिलाओं के हल चलाने से इंद्र देव प्रसन्न होते हैं और बारिश करते हैं. आइये खबर में पूरा मामला जान लेते हैं.
इटावा में महिलाओं ने चलाया हल
देखा जा रहा है कि देश के कई हिस्सों में बारिश का प्रकोप है. वहां जनजीवन अस्त-व्यस्त है. लेकिन यूपी के कुछ हिस्सों में बारिश नहीं हो रही है. इसमें इटावा जिला भी शामिल है. इससे उनकी फसलों का नुकसान हो रहा है. फिलहाल बारिश के लिए किसान इंद्र भगवान की मान-मनौती में जुट गए हैं.
यह भी पढ़ें -VIDEO: यूपी में बीजेपी विधायक को महिलाओं ने कीचड़ से नहलाया, जानें क्या है वजह