दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड की पहली महिला विधानसभा अध्यक्ष हो सकती हैं ऋतु खंडूड़ी - ऋतु खंडूड़ी

ऋतु खंडूड़ी उत्तराखंड की पहली महिला विधानसभा अध्यक्ष बन सकती हैं. बीजेपी हाईकमान ने ऋतु खंडूड़ी को स्पीकर बनाने की सहमति दे दी है. ऋतु खंडूड़ी दूसरी बार विधायक बनी हैं और पूर्व मुख्यमंत्री बीसी खंडूड़ी की बेटी भी हैं.

Ritu Khanduri
Ritu Khanduri

By

Published : Mar 23, 2022, 4:54 PM IST

Updated : Mar 23, 2022, 6:31 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में बीजेपी ने कोटद्वार विधायक और बीसी खंडूड़ी की बेटी ऋतु खंडूड़ी को बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है. जानकारी के अनुसार, ऋतु खंडूड़ी को उत्तराखंड की पहली महिला विधानसभा अध्यक्ष बनाया जा रहा है. पौड़ी जिले की जिस कोटद्वार विधानसभा सीट से 2012 के विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री रहते हुए भुवन चंद्र खंडूड़ी को हार का सामना करना पड़ा था, उसी सीट पर उनकी बेटी ऋतु खंडूड़ी ने जीत दर्ज की. विधानसभा चुनाव 2022 में ऋतु खंडूड़ी ने कांग्रेस उम्मीदवार सुरेंद्र सिंह नेगी को 3687 वोटों से हराया है.

ऋतु खंडूड़ी की एजुकेशन के बारे में पढ़ें

ऋतु खंडूड़ी दूसरी बार विधायक बनी हैं. 2017 के विधानसभा चुनाव में ऋतु खंडूड़ी पौड़ी जिले की यमकेश्वर विधानसभा सीट से चुनाव जीती थीं. हालांकि इस बार बीजेपी ने उन्हें कोटद्वार विधानसभा सीट से मैदान में उतारा था, जहां से कभी मुख्यमंत्री रहते हुए उनके पिता भुवन चंद्र खंडूड़ी की हार हुई थी. 2012 में सुरेंद्र सिंह नेगी ने ही भुवन चंद्र खंडूड़ी को हराया था. खंडूड़ी की हार से बीजेपी की सरकार बनते-बनते रह गई थी.

ऋतु खंडूड़ी बनाएगी इतिहास


उत्तराखंड में महिला विधानसभा अध्यक्ष बनाने के बीजेपी के फैसले को महत्वपूर्ण माना जा रहा है. अभी तक सीनियर विधायक ही विधानसभा अध्यक्ष बनते रहे हैं. माना जा रहा है कि एक पढ़ी-लिखी महिला विधायक होने के चलते बीजेपी ने ऋतु खंडूड़ी को यह मौका दिया है.

जानें ऋतु खंडूड़ी के बारे में

पढ़ें : पहाड़ पर फिर 'पुष्कर राज', लगातार दूसरी बार उत्तराखंड के मुख्यमंत्री बने धामी

Last Updated : Mar 23, 2022, 6:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details