टिहरी/धनौल्टी:उत्तराखंड में ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे (Rishikesh Gangotri Highway in Uttarakhand) मलबा आने के कारण रमोलधार के पास बीते 35 घंटे से से बंद है. मार्ग पर यात्री वाहनों के साथ-साथ आवश्यक सेवाओं जैसे पेट्रोल-डीजल के वाहन और एम्बुलेंस भी फंसे हैं. मार्ग खोलने का कार्य जारी है लेकिन पहाड़ी से लगातार गिर रहे मलबे के कारण मार्ग परेशानी उठानी पड़ रही है.
बता दें, एनएच 94 बॉर्डर रोड होने के कारण बेहद ही महत्वपूर्ण है. हालांकि, प्रशासन के द्वारा लोगों को वैकल्पिक मार्ग चम्बा-जाख-डोबरा पुल, धरासू बैंड से उत्तरकाशी व चम्बा-जाख-डोबरा-भल्ड़ियाणा-स्यांसु पुल-धरासू बैंड से उत्तरकाशी के लिए एडवाइजरी जारी कर दी गई है. लेकिन इन रूटों से भारी वाहनों व तेल के टैंकरों को कई प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही वैकल्पिक मार्ग काफी तंग और संकरा होने के कारण वाहन चालक जाने से कतरा रहे हैं.