टिहरी : ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग तोताघाटी के पास पिछले छह दिनों से अवरुद्ध था, जिसके बाद लोनिवि विभाग ( PWD Department ) की टीम इस मार्ग की मरम्मत में जुटी थी. वहीं, अब तोताघाटी में सड़क को दुरुस्त कर विभाग ने वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया है, जिसके बाद राहगीरों ने राहत की सांस ली है.
बता दें कि उत्तराखंड में बीते दिनों हुई बारिश न जमकर कहर बरपाया था, जिसके बाद से ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे कई स्थानों पर मलबा आने के कारण बंद था. हालांकि, देवप्रयाग तक PWD की टीम ने मलबा हटाकर आवाजाही शुरू करा दी थी. अब तोताघाटी में ध्वस्त हुई सड़क को भी विभागीय कर्मचारियों ने आखिरकार छह दिन बाद दुरस्त कर दिया है, जिसके बाद हाईवे पर आवाजाही को चालू कर दिया गया है.
ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे बंद होने के कारण टिहरी और श्रीनगर में रोजमर्रा की जरूरत का सामान नहीं पहुंच पा रहा था. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा, लेकिन छह दिनों की लंबी जद्दोजहद के बाद आखिरकार विभाग ने सड़क निर्माण कर राजमार्ग पर आवाजाही को सुचारू कर दिया है.