चमोली (उत्तराखंड): उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के शुरुआती चरण में ही लैंडस्लाइड ने सरकार और प्रशासन की मुश्किलें बढ़ानी शुरू कर दी है. शुक्रवार को भी बदरीनाथ हाईवे पर छिनका के पास पहाड़ी दरक गई. जिससे हाईवे पूरी तरह बाधित हो गया. फिलहाल, हाईवे के दोनों ओर लंबा जाम लगा हुआ है.
दरअसल, चारधाम यात्रा मार्ग पर श्रद्धालुओं को मौसम की मार से राहत मिली तो लैंडस्लाइड ने उनकी चिंता बढ़ा दी है. छिनका के पास पहाड़ी से बोल्डर और मलबा आने से ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे बंद हो गया है. बदरीनाथ हाईवे बंद होने से बड़ी संख्या में लोग बीच रास्ते में फंसे हुए हैं. श्रद्धालु गाड़ियों में ही बैठकर रास्ता खुलने का इंतजार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ेंःचारधाम रूट पर ऑल वेदर रोड के लिए मुसीबत बन रहे हैं ओवर हैंगिंग रॉक मॉस, जियोलॉजिस्ट से जानें वजह