दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सुनक की पत्नी अक्षता को 2022 में इन्फोसिस से 126.61 करोड़ रुपये का लाभांश मिला - सुनक की पत्नी अक्षता

ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) की पत्नी व इन्फोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति की बेटी अक्षता मूर्ति (Akshata Murty) को इन्फोसिस में अपनी हिस्सेदारी के लिए 2022 में 126.61 करोड़ रुपये का लाभांश मिला.

Rishi Sunak Akshata Murty
ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री ऋषि सुनक

By

Published : Oct 25, 2022, 3:09 PM IST

नई दिल्ली : ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति को भारत की दूसरी सबसे बड़ी सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी इन्फोसिस में अपनी हिस्सेदारी के लिए 2022 में 126.61 करोड़ रुपये का लाभांश मिला. गौरतलब है कि अक्षता को ब्रिटेन से बाहर अपनी आय पर कर स्थिति के चलते विवादों का सामना करना पड़ा था.

शेयर बाजारों को उपलब्ध कराई गई सूचना के मुताबिक, इन्फोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति की बेटी अक्षता के पास सितंबर के अंत में इन्फोसिस के 3.89 करोड़ या 0.93 प्रतिशत शेयर थे.

बीएसई पर मंगलवार को 1,527.40 रुपये प्रति शेयर के भाव पर उनकी हिस्सेदारी 5,956 करोड़ रुपये की है. इन्फोसिस ने इस साल 31 मई को वित्त वर्ष 2021-22 के लिए 16 रुपये प्रति शेयर के अंतिम लाभांश का भुगतान किया. कंपनी द्वारा शेयर बाजारों को दी जानकारी के मुताबिक उसने चालू वर्ष के लिए 16.5 रुपये के अंतरिम लाभांश की घोषणा की है.

दोनों लाभांश का कुल योग 32.5 रुपये प्रति शेयर है. इस तरह अक्षता को लाभांश के रूप में 126.61 करोड़ रुपये मिले. इन्फोसिस भारत में सबसे अच्छा लाभांश देने वाली कंपनियों में शामिल है. सुनक (42) ने ब्रिटेन के भारतीय मूल के पहले प्रधानमंत्री बनने को तैयार हैं. उन्होंने 2009 में अक्षता से शादी की थी और इस दंपति की दो बेटियां कृष्णा और अनुष्का हैं.

पढ़ें- 'क्या भारत में 'ऋषि' मोमेंट संभव है', भाजपा बोली- मनमोहन-कलाम को भूल गए ?

पढ़ें-ऋषि सुनक ने अक्षता मूर्ति के साथ शादी पर कहा-मैं व्यवस्थित हूं, वह सहज हैं

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details