नई दिल्ली/लंदन : ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषिसुनक (Rishi Sunak)दिल्ली पहुंच गए हैं. दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति को भारत की बेटी बताते हुए बेटी और दामाद के रूप में उनका स्वागत किया. केंद्रीय मंत्री चौबे ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री को रुद्राक्ष, श्रीमद्भागवत गीता और हनुमान चालीसा भी भेंट की.
भारत की यात्रा पर आए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री का पालम हवाई अड्डे पर स्वागत करने के दौरान केंद्रीय मंत्री चौबे ने जय सियाराम के साथ उनका अभिवादन कर भारत को उनके पूर्वजों की धरती बताया. चौबे ने उन्हें कहा कि भारत की धरती आपके पूर्वजों की धरती है. आपके यहां आने से सभी काफी उत्साहित हैं.
केंद्रीय मंत्री ने अयोध्या, बक्सर सहित मां जानकी के जन्म स्थान सीतामढ़ी एवं बांका के मंदार पर्वत की आध्यात्मिक संस्कृति से भी प्रधानमंत्री सुनक एवं उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति को अवगत कराते हुए बताया कि वे बिहार के बक्सर से सांसद हैं, बक्सर आध्यात्मिक रूप से प्राचीन काल से ही प्रसिद्ध नगर है, जहां भगवान श्री राम और उनके भाई लक्ष्मण ने गुरु महर्षि विश्वामित्र से शिक्षा-दीक्षा ली थी और ताड़का वध किया था. प्रधानमंत्री सुनक ने भारत की आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक गाथा को काफी उत्साह से सुना और वे इसमें रुचि लेते भी नजर आए.
दिल्ली दौरे को लेकर ये बोले ऋषि सुनक :वहीं, भारत यात्रा से पहले ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषिसुनक (Rishi Sunak)ने 'भारत का दामाद' बताए जाने के संदर्भ का हवाला देते हुए मजाकिया लहजे में कहा कि जी20 नेताओं के शिखर सम्मेलन के लिए नई दिल्ली का उनका दौरा 'बहुत खास' है.
इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति की बेटी अक्षरा से हुई है शादी :ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने वाले भारतीय मूल के पहले व्यक्ति सुनक की शादी इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति की बेटी अक्षता मूर्ति से हुई है. नई दिल्ली की अपनी उड़ान में पत्रकारों से बातचीत में सुनक (43) ने कहा कि वह भारत आने को लेकर उत्साहित हैं 'एक ऐसा देश जो मेरे लिए बहुत करीब और प्रिय है.'
इस यात्रा में सुनक के साथ उनकी पत्नी और इंफोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति की बेटी भी शामिल हैं. सुनक का शिखर सम्मेलन के इतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता का कार्यक्रम है.
सुनक ने तीन दिवसीय दौरे के लिए रवाना होने से पहले 'एक्स' पर पोस्ट में कहा, 'मैं स्पष्ट फोकस के साथ जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने जा रहा हूं. वैश्विक अर्थव्यवस्था को स्थिर करना है. अंतरराष्ट्रीय संबंध बनाना है. सबसे कमजोर लोगों का समर्थन करना है.'
सुनक ने अपने साथ यात्रा कर रहे संवाददाताओं से कहा, 'यह बहुत खास है. मैंने कहीं देखा कि मुझे भारत के दामाद के रूप में संदर्भित किया गया था, मुझे उम्मीद है कि यह प्यार से कहा गया होगा.'
शिखर वार्ता के दौरान ब्रिटेन के एजेंडे में रूस-यूक्रेन संघर्ष को एक प्रमुख विषय के रूप में चिह्नित किया गया है. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कार्यालय 'डाउनिंग स्ट्रीट' ने कहा कि भारत की भूमिका और प्रभाव 'महत्वपूर्ण' है.