मेरठः जिले में छात्र-छात्राओं से फीस लेने के लिए स्कूल प्रबंधन किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार है. ऐसा ही एक मामला सोमवार को सदर थाना क्षेत्र स्थित ऋषभ एकेडमी से सामने आया है. स्कूल फीस समय से न जमा करने के कारण प्रिंसिपल के कहने पर अध्यापिकाओं ने दो छात्राओं को कड़ी धूप में खड़ा कर दिया. जिससे एक छात्रा की हालत बिगड़ गई. दोनों छात्राएं सगी बहनें हैं.
मेरठ कैंट में तोपखाना मोहल्ला निवासी शैली ने अपनी दोनों बेटियों के साथ डीएम कार्यालय पहुंचकर स्कूल प्रबंधक के खिलाफ शिकायत दी. शैली ने रो-रोकर डीएम से अपनी बेटियों के साथ हुई घटना के बारे में बताया. शैली ने डीएम को दिए गए शिकायती पत्र के माध्यम से बताया कि उनके पति विशाल शर्मा का कुछ साल पहले देहांत हो गया था. इसके बाद से वह ही दोनों बच्चियों के पालन-पोषण का जिम्मा उठाती हैं. ऐसे में स्कूल प्रबंधन द्वारा छात्राओं की पढ़ाई में सहयोग करने के बजाय उन्हें फीस के लिए प्रताड़ित किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि उनकी बड़ी बेटी स्वर्णिमा कक्षा 10 और छोटी बेटी नंदिनी कक्षा 7 की छात्रा है. दोनों कई वर्ष से ऋषभ एकेडमी में पढ़ाई कर रही हैं.
पढ़ेंः 11 करोड़ का मिड डे मील डकार गया शिक्षक, 6 बैंक ने मिलकर किया घोटाला, मुकदमा दर्ज