गुवाहाटी :असम कांग्रेस के अध्यक्ष रिपुन बोरा (Assam Congress president Ripun Bora) ने बुधवार को कहा कि हाल ही में राज्य में हुए विधानसभा चुनाव से पहले उनके कुछ समर्थकों को टिकट नहीं दिये जाने के बाद उन्होंने उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया में भाग लेना बंद कर दिया था.
बोरा ने टिकट वितरण की प्रक्रिया पर असंतोष का संकेत देते हुए संवाददाताओं से कहा, 'जब मैं अपने 6-7 समर्थकों को टिकट नहीं दिला सका, तो मैंने और किसी उम्मीदवार के नाम की सिफारिश नहीं की. मैंने उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया में बिल्कुल हस्तक्षेप नहीं किया.'
कांग्रेस ने असम में 126 विधानसभा सीटों में से 95 पर अपने प्रत्याशियों को उतारा था, जिनमें से 29 जीते. क्या चयन प्रक्रिया से हटने से इस प्रक्रिया की गुणवत्ता प्रभावित हुई, इस सवाल के जवाब में बोरा ने कहा, 'ये गोपनीय विषय हैं और मैं निष्ठावान कांग्रेस कार्यकर्ता हूं. इन मुद्दों पर सार्वजनिक रूप से बोलना मेरे लिए सही नहीं होगा. मैं यह भी नहीं कह रहा कि मेरे समर्थक इन सीटों पर जीत जाते. लेकिन सच यह है कि हम उन सीटों पर हार गये.
चुनाव में हार के बाद कांग्रेस के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं ने नेतृत्व के मुद्दे पर बोलना शुरू कर दिया और उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया में पैसों के लेन-देन के आरोप लगे.