छत्रपति संभाजीनगर: महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर किराडपुरा दंगों के मामले में अब तक 28 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. साथ ही 50 से अधिक लोगों की पहचान की गई है. पुलिस आयुक्त निखिल गुप्ता ने बताया कि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. पुलिस कमिश्नर ने भी चेताया कि पहले शहर में शांति स्थापित करना जरूरी था, अब आरोपितों को ढूंढ निकालेंगे.
छत्रपति संभाजीनगर में रामनवमी के दिन किराडपुर में दंगा हो गया. पुलिस आयुक्त निखिल गुप्ता ने दंगों की जांच के लिए 12 सदस्यीय एसआईटी गठित की है. पुलिस ने इस दंगे के सिलसिले में अब तक 28 लोगों को गिरफ्तार किया है और उन्हें 3 अप्रैल तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. साथ ही पुलिस ने 50 से अधिक आरोपियों की पहचान की है. पुलिस कमिश्नर ने कहा है कि उनकी तलाश जारी है.