दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

रिंकू शर्मा हत्याकांड : मृतक की मां का बयान, 'घटना के समय आरोपियों ने घर में भी हमला किया' - रिंकू शर्मा की मां ने न्याय की गुहार लगाई

दिल्ली के मंगोलपुरी में हुई बीजेपी कार्यकर्ता रिंकू शर्मा हत्याकांड मामले में रिंकू शर्मा की मां ने खुलासा किया है कि आरोपियों ने ना केवल घरवालों के साथ मारपीट की, बल्कि सिलेंडर से घर में भी आग लगाने का प्रयास किया.

Rinku Sharma
रिंकू शर्मा हत्याकांड

By

Published : Feb 13, 2021, 8:48 PM IST

नई दिल्ली :मंगोलपुरी में हुई बीजेपी कार्यकर्ता रिंकू शर्मा की हत्या का मुद्दा बहुत तेजी से गर्मा गया है. शुक्रवार को सुबह से ही लगातार तमाम हिंदू संगठनों और बीजेपी के नेताओं का आना जाना जारी रहा. सभी ने पीड़ित परिवार को सांत्वना दी और पीड़ित परिवार के लिए न्याय की गुहार लगाई. वहीं दूसरी ओर इस वारदात के बाद परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ है. पीडित परिवार वाले भी सभी आरोपियों की फांसी की सजा की मांग की है. मृतक रिंकू शर्मा की मां का भी रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ है.

मृतक रिंकू शर्मा की मां ने सरकार से लगाई न्याय की गुहार

मृतक रिंकू शर्मा की मां का कहना है कि घटना के समय आरोपियों ने घर में भी हमला किया. रिंकू की मां का कहना है कि आरोपियों ने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ भी मारपीट की और सिलेंडर में भी आग लगने का प्रयास किया. इस मामले में मृतक रिंकू शर्मा की मां ने न्याय की गुहार लगाई है. रिंकू की मां ने आरोपियों को फांसी की सजा की मांग की और साथ ही सरकार से मुआवजा राशि की भी मांग की.

पढ़ें -रिंकू शर्मा हत्याकांड : बजरंग दल छेड़ेगा देशव्यापी अभियान, राष्ट्रपति को सौंपेंगे ज्ञापन

इस मामले में जानकारी के मुताबिक पांच लोगों की गिरफ्तारी कर ली गई है, लेकिन इस घटना ने एक बात तो स्पष्ट कर दिया है कि लोगों के दिल से कानून का डर समाप्त होता जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details