दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Solar Eclipse : इन देशों में सूर्य पर पड़ी चंद्रमा की छाया, नासा ने दिखाईं तस्वीरें - सूर्य ग्रहण

आज इस साल का पहला सूर्य ग्रहण देखा गया. भारत में केवल अरुणाचल प्रदेश और लद्दाख के कुछ हिस्सों में ही सूर्य ग्रहण दिखाई दिया. अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse) की कुछ अद्भुत तस्वीरें शेयर की हैं.

सूर्य ग्रहण आज
सूर्य ग्रहण आज

By

Published : Jun 10, 2021, 7:55 AM IST

Updated : Jun 10, 2021, 7:29 PM IST

कोलकाता : आज यानी की दस जून को इस साल का पहला सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse) भारत में केवल अरुणाचल प्रदेश और लद्दाख के कुछ हिस्सों में सूर्यास्त से कुछ समय पहले दिखाई दिया. उत्तरी अमेरिकी देश कनाडा में सूर्य ग्रहण का नजारा देखा गया. नासा ने ग्रहण की तस्वीरें शेयर की हैं.

Solar Eclipse : सूर्य पर पड़ी चंद्रमा की छाया, नासा ने दिखाईं तस्वीरें
Solar Eclipse : सूर्य पर पड़ी चंद्रमा की छाया, नासा ने दिखाईं तस्वीरें
Solar Eclipse : सूर्य पर पड़ी चंद्रमा की छाया, नासा ने दिखाईं तस्वीरें
Solar Eclipse : सूर्य पर पड़ी चंद्रमा की छाया, नासा ने दिखाईं तस्वीरें

इससे पहले ग्रहण के बारे में बताया गया कि यह वलयाकार सूर्य ग्रहण है और यह खगोलीय घटना तब होती है जब सूर्य, चंद्रमा और पृथ्वी एक सीधी रेखा में आ जाते हैं. एम पी बिरला तारामंडल के निदेशक देबीप्रसाद दुरई ने कहा कि सूर्य ग्रहण भारत में अरुणाचल प्रदेश और लद्दाख के कुछ हिस्सों से ही दिखाई देगा.

यूरोप और एशिया में भी दिखेगा सूर्य ग्रहण

अरुणाचल प्रदेश में दिबांग वन्यजीव अभयारण्य के पास से शाम लगभग 5:52 बजे इस खगोलीय घटना को देखा जा सकेगा. वहीं, लद्दाख के उत्तरी हिस्से में, जहां शाम लगभग 6.15 बजे सूर्यास्त होगा, शाम लगभग छह बजे सूर्य ग्रहण देखा जा सकेगा. दुरई ने कहा कि उत्तरी अमेरिका, यूरोप और एशिया के बड़े क्षेत्र में सूर्य ग्रहण देखा जा सकेगा.

रिंग ऑफ फायर

भारतीय समयानुसार पूर्वाह्न 11:42 बजे आंशिक सूर्य ग्रहण होगा और यह अपराह्न 3:30 बजे से वलयाकार रूप लेना शुरू करेगा और फिर शाम 4:52 बजे तक आकाश में सूर्य अग्नि वलय (आग की अंगूठी) की तरह दिखाई देगा. दुरई ने कहा कि सूर्यग्रहण भारतीय समयानुसार शाम लगभग 6:41 बजे समाप्त होगा.विश्व में कई संगठन सूर्य ग्रहण की घटना के सीधे प्रसारण की व्यवस्था कर रहे हैं.

Last Updated : Jun 10, 2021, 7:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details