कोलकाता : पश्चिम बंगाल में चुनावी सहयोगी रहे माकपा और कांग्रेस (CPIM and Congress) के बीच हत्या के 50 साल पुराने मामले को लेकर संबंधों में दरार देखने को मिल रही है.
राज्यसभा सदस्य विकास भट्टाचार्य द्वारा सेनबाड़ी घटना के संबंध में सोशल मीडिया पोस्ट साझा करने के बाद दोनों दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है.
इस हत्याकांड के दौरान राजनीतिक झुकाव के चलते एक ही परिवार के कुछ सदस्यों की हत्या कर दी गई थी.
कांग्रेस ने ये किया दावा
कांग्रेस का दावा है कि इस घटना का आरोप अभी भी लोग भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) पर लगाते हैं जबकि भट्टाचार्य ने जोर दिया कि वह इस पोस्ट के जरिए उस समय जो हुआ, उसकी असल तस्वीर को सामने लाए हैं.
आरोप लगते रहे हैं कि मार्च 1970 में माकपा की एक रैली के दौरान सेन परिवार के कुछ सदस्यों की हत्या कर दी गई थी जोकि कांग्रेस के समर्थक थे.