दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ट्रक और रिक्शा में हुई भीषण टक्कर, हादसे में 5 की मौत - ट्रक और रिक्शा में हुई भीषण टक्कर

महाराष्ट्र के जालाना में एक रिक्शा और ट्रक में भीषण (Rickshaw-Truck Accident) टक्कर हुई और हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई. जिसमें दो महिलाएं और तीन पुरुष शामिल हैं.

दुर्घटना
दुर्घटना

By

Published : Oct 17, 2022, 11:06 PM IST

जालाना (महाराष्ट्र): रिक्शा और ट्रक के बीच हुए भीषण हादसे (Rickshaw-Truck Accident) में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मरने वालों में दो महिलाएं और तीन पुरुष हैं. हादसा जालना जिले के जाफराबाद भोकरदान मार्ग पर महोरा गांव के पास आज शाम छह बजे के बीच हुआ. मृतकों की पहचान परवीन बी राजू शाह (उम्र 25 साल), आलिया राजू शाह (उम्र 7 साल), मुस्कान राजू शाह (उम्र 3 साल), कैफ अशपक शाह (19 साल), मनीष बबन तिरुखे (उम्र 26, बुलढाणा) के रूप में हुई है. ये सभी मोलवंडी के रहने वाले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details