आगराःयूपी में अरबपतियों की संंख्या बढ़ गई है. प्रदेश में 1000 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति वाली हस्तियां 22 से बढ़कर अब 25 हो गई हैं. हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट (Hurun Global Rich List) में प्रदेश के 25 उद्योगपतियों को जगह मिली है. जिसमें सर्वाधिक आठ अरबपति नोएडा के और दूसरे नंबर पर छह अरबपति आगरा के हैं. इनमें आगरा के महापौर नवीन जैन और उनके तीनों भाई प्रदीप जैन, चक्रेश जैन, योगेश जैन के अलावा मोहम्मद आशिक कुरैशी और हीमेश सिंह शामिल हैं.
बता दें कि हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट में शामिल होने के लिए न्यूनतम 1000 करोड़ रुपए की नेटवर्थ होनी चाहिए. बीते दिनों ग्लोबल रिच लिस्ट जारी की गई. इसके मुताबिक यूपी के 25 अरबपतियों में नोएडा के आठ, आगरा के छह, कानपुर और लखनऊ के पांच-पांच अमीर शमिल हैं. पहली बार इस सूची में प्रयागराज के चार अमीरों ने जगह बनाई है. यहां के अलख पांडेय ने 4400 (फिजिक्सवाला) करोड़ नेटवर्थ के साथ सूची में जगह बनाई है.
ये लोग पहली बार हुए सूची में शामिलःप्रयागराज के अलख पांडेय (फिजिक्सवाला), नोएडा से याशीष दहिया (फिनटेक), आगरा के मोहम्मद आशिक कुरैशी (एचएमएल एग्रो) और कानपुर की सुशीला देवी सिंघानिया (जेके सीमेंट) के नाम शामिल हुए हैं. इसके साथ ही हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट में कानपुर के इरशाद मिर्जा (मिर्जा टेनर्स) को 5 साल बाद दूसरी सूची में जगह मिली है. रिचलिस्ट में शामिल प्रदेश के 25 अमीरों के पास कुल 67,200 करोड़ की संपत्ति है. जबकि, पिछले साल लिस्ट में 22 कारोबारी थे और उनके पास कुल 67,100 करोड़ की संपत्ति थी. इससे स्पष्ट है कि अमीरों की संख्या बढ़ी है. मगर, पूंजी में ज्यादा अंतर नहीं है.