देहरादून:23 मार्च को उत्तराखंड में पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री और 8 विधायकों ने कैबिनेट मंत्री और गोपनीयता की शपथ ली. उत्तराखंड की इस नई कैबिनेट में सभी मंत्री और मुख्यमंत्री करोड़पति हैं. इस मंत्रिमंडल में जहां सबसे अधिक धनी सतपाल महाराज हैं, तो सबसे कम संपत्ति पहली बार मंत्रिमंडल में शामिल किए गए चंदन राम दास की है. ये आंकड़े मंत्रियों द्वारा नामांकन में दिए गए एफिडेविट के आधार पर हैं.
करोड़पति कैबिनेट मंत्री: उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्रियों की बात करें तो 8 में से 5 कैबिनेट मंत्री मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भी अमीर हैं. जिसमें सबसे अधिक संपत्ति सतपाल महाराज के पास 87.34 करोड़, रेखा आर्य के पास 25.20 करोड़, गणेश जोशी के पास 9.74 करोड़, सौरभ बहुगुणा के पास 7.85 करोड़ और प्रेमचंद अग्रवाल के पास 5.03 करोड़ की संपत्ति है.
उत्तराखंड के नए मंत्रियों की संपत्ति धामी भी करोड़पति की लिस्ट में शामिल: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के पास 3.34 करोड़, धन सिंह रावत के पास 2.67 करोड़, सुबोध उनियाल के पास 1.61 करोड़ और चंदनराम दास के पास सबसे कम 1.24 करोड़ की संपत्ति है.
उत्तराखंड में गरीबी: उत्तराखंड मानव विकास सर्वेक्षण रिपोर्ट 2017 के अनुसार प्रदेश में 15.6 प्रतिशत लोग गरीब हैं. वहीं, नेशनल सैंपल सर्वेक्षण संगठन के सर्वे में राज्य की गरीबी 16.9 प्रतिशत है. इसके साथ ही वित्तीय वर्ष 2020-21 की बात करें तो राज्य का राजकोषीय घाटा 10,802 करोड़ रुपये का रहा है. जिससे सरकार के सामने इस घाटे से उबरना भी बड़ी चुनौती है.
बेरोजगारी में देवभूमि का बुरा हाल: प्रदेश में बेरोजगारी की बात करें तो 26 राज्यों की बेरोजगारी दर में उत्तराखंड का 15 वां स्थान है. सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी प्राइवेट लिमिटेड ने बीते फरवरी में बेरोजगारों के आंकड़े जारी किए थे. इसके मुताबिक दिसंबर और जनवरी में उत्तराखंड में बेरोजगारी दर 3.5 प्रतिशत से बढ़कर 4.7 प्रतिशत हो गई. अब देखना है कि पुष्कर सिंह धामी की करोड़पति कैबिनेट इन हालात पर कैसे काबू पाती है?
क्या उत्तराखंड से दूर होगी गरीबी: अब सवाल यह उठता है कि स्वयं करोड़पति होने के बाद अब यह उत्तराखंड की जनता को गरीबी से दूर करने और यहां की बेरोजगारी को दूर करने के लिए क्या कदम उठाते हैं. क्योंकि प्रदेश को इस नई धामी कैबिनेट से बहुत उम्मीदें हैं.
ये भी पढ़ें :उत्तराखंड में लागू होगा यूनिफॉर्म सिविल कोड, ड्राफ्ट बनाने के लिए जल्द बनेगी कमेटी