मुंबई: मुंबई में राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने 39.5 करोड़ रुपये कीमत का 86.5 किलोग्राम अमेरिकी गांजा जब्त किया है. डीआरआई ने इस संबंध में मुंबई से दो लोगों को गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि डीआरआई की मुंबई जोनल इकाई ने एअर कार्गो कॉम्प्लेक्स के कूरियर टर्मिनल में अमेरिकी मूल की दो खेप पकड़ी.
मुंबई में डीआरआई ने करीब 40 करोड़ रुपये का गांजा जब्त किया - एअर कार्गो कॉम्प्लेक्स कूरियर टर्मिनल पर जब्त
मुंबई में डीआरआई ने 39.5 करोड़ रुपये कीमत का 86.5 किलोग्राम अमेरिकी गांजा जब्त किया है और इस संबंध में मुंबई से दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
![मुंबई में डीआरआई ने करीब 40 करोड़ रुपये का गांजा जब्त किया DRI seizes ganja worth Rs 40 crore in MumbaiEtv Bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-16686152-thumbnail-3x2-ganja.jpg)
जांच करने पर इसमें 86.5 किलोग्राम गांजा मिला, जिसे जब्त कर लिया गया. उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस गांजे की कीमत 39.5 करोड़ रुपये के करीब आंकी गई है. वहीं, असम पुलिस ने त्रिपुरा बॉर्डर पर 3.30 करोड़ रुपये का गांजा बरामद किया. पुलिस ने 3243 किलोग्राम गांजा बरामद किया है. इस मामले में फिलहाल ट्रक चालक को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर इसके सरगना का पता लगाने की कोशिश कर रही है.
ये भी पढ़ें- असम पुलिस ने त्रिपुरा बॉर्डर पर 3.30 करोड़ रुपये का गांजा बरामद किया