रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी जिले में कथित तौर पर एक अनुसूचित जाति के युवक से मारपीट कर बीयर में शराब मिलाकर पिलाने का मामला सामने आया है. युवक का आरोप है कि उसके ही गांव के दो युवकों ने पहले उसके हाथ बांधे. इसके बाद उसे जबरन बीयर में पेशाब मिलाकर पिलाया. इसके बाद दोनों ने उसके साथ मारपीट कर 10 हजार रुपए नकद छीन लिए. इसके बाद बावल पुलिस थाना ने दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है.
पुलिस को दी शिकायत में युवक का आरोप है कि ग्राउंड में पहले से ही रोहित नाम का शख्स बैठकर बीयर पी रहा था. तुषार और रोहित नाम के आरोपियों ने मोनू को जबरन बीयर पीने के लिए कहा लेकिन उसने मना कर दिया. उसके बाद दोनों ने गमछे से मोनू के दोनों हाथ बांध दिए और बीयर में पेशाब मिलाकर उसे जबरन पिला दी. इस वजह से उसे उल्टी हो गई. इसपर आरोपियों ने उसे बुरी तरह पीटा और फिर उसके 10 हजार रुपए कैश और मोबाइल फोन लेकर भाग गए.